अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एमसीएफ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन एवं पुरस्कार वितरण

24

रिपोर्ट- संदीप कुमार

लालगंज रायबरेली-आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महाप्रबंधक सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एमसीएफ के महाप्रबंधक विनय मोहन श्रीवास्तव ने कोविड-19 के दौरान महिला कर्मचारियों को उनके बेहतर कार्य के लिए नकद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विश्व स्तर पर महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड में भी महिलाओं के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया जिसमे विडियो कान्फ्रेन्सींग के माध्यम से भारतीय रेल के सभी जोन तथा उत्पादन इकाइयों ने भाग लिया।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के परिप्रेक्ष्य में प्रशिक्षित योगाचार्य श्री आनंद, योगा थेरेपिस्ट, शिकोहाबाद विश्वविद्यालय के कुशल निर्देषन में एमसीएफ हाॅकी ग्राउण्ड में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया इस योग शिविर में लगभग 50 महिलाओं ने सम्मिलित होकर अपने दैनिक जीवन में योग की उपयोगिता एवं उससे होने वाले स्वास्थ्य लाभ का प्रषिक्षण प्राप्त किया। इसी अनुक्रम में आरेडिका परिसर में महिला साईकिल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।तकनीकी प्रशिक्षण केन्द्र में एक दिवसीय महिला सशक्तिकरण विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ एमसीएफ, महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा,प्रीती श्रीवास्तव के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इस सेमिनार में उपस्थित सभी महिलाओं को डाॅ0 भूमिका सिंह, डाइटिशियन द्वारा महिलाओं के लिए उचित खुराक से संबंधित वक्तव्य दिया गया तथा डाॅ0 शिल्पा प्रदर्शनी, सी0एम0पी0 द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य से सम्बन्धित एवं चाइल्ड डेवलपमेंट में बारे में विस्तार पूर्वक समझाया। इसी क्रम में ब्रम्हकुमारी लक्ष्मी सिन्हा, समाजसेविका के द्वारा समाज में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रीती श्रीवास्तव, अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन ने विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी हुए प्रतियोगियोें को पुरस्कार प्रदान किया।
इन कार्यक्रमों को कार्मिक विभाग आरेडिका के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, आर. बी. यादव, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी आर. एल. यादव, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी डा. अनिल कुमार यादव एवं अन्य कर्मचारीगण शामिल रहे।

Click