अगर आपको शराब पीनी है तो पहले इस “नशेड़ी” बंदर को देनी होंगी शराब

11

रायबरेली। आपने अभी तक धार्मिक स्थलों पर बंदरों को श्रद्धालुओ द्वारा भोजन कराते व उनसे सामान छीनते हुए देखा व सुना होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चीज बताने जा रहे हैं। जो सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

मामला रायबरेली जिले के उस बंदर की कारगुजारी का, जो शराब की दुकान में आने वाले लोगों से शराब छीन लेता है और गटक जाता है।

दुकान के संचालक ने इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की, लेकिन अधिकारियों ने उसे यही सलाह दी कि उसे डांट डपट कर भगा दिया करो। मामला मीडिया के संज्ञान में आने के बाद अब आबकारी विभाग के अधिकारी वनः विभाग से बंदर को पकड़वाने की बात कह रहे है।

तस्वीर में दिख रहा बंदर, मुंह में शराब की बोतल लगाकर शराब गटक रहा हैं। ये बंदर जिले के गौरा विकासखंड के अचलगंज में संचालित शराब दुकानदारों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। दुकान में आने वाले ग्राहकों से ये शराब छीन लेता है और उसे बड़े चाव इंसानों की तरह गटक जाता है।

वहीं दुकानदार जब इसे भगाते है तो ये काटने के लिए दौड़ता है। परेशान दुकानदारों ने इसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों से की तो उन्होंने उसे भगाने के लिए कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया। फिलहाल यह पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है क्षेत्र में।

रिपोर्ट – अनुज मौर्य

Click