अग्निशमन विभाग ने औचक निरीक्षण के दौरान उपकरणों की जांच कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

26

महोबा , उत्तर प्रदेश शासन व एसपी महोबा के निर्देश पर बीते दिवस मुख्यालय में ज़िला महिला अस्पताल लाइब्रेरी, होटल समेत राजकीय पॉलीटेक्निक का अग्निशमन सुरक्षा की दृष्टि से औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान इन स्थानों पर लगे अग्निशमन उपकरणों को चेक करते हुए उपकरणों को सदैव क्रियाशील रखने हेतु संबंधित जगहों पर जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गये। इसके साथ ही अग्निकांड के खतरों से बचाव व सुरक्षा के उपायों के विषय में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। अग्निशमन अधिकारी देवेश तिवारी ने निरीक्षण के दौरान बताया कि शहरी क्षेत्रों में होटल, कोचिंग, स्कूल,  व्यवसायिक व शैक्षिक संस्थानों में अग्निशमन संयंत्रों की स्थापना के साथ पर्याप्त रोशनी, हवा आदि के प्रबंध के साथ आपात निकास द्वार भी बनाए जाने चाहिए।

प्रभारी अगिशमन ने बताया कि पुराने मकानों में बिजली फिटिंग वायरिंग आदि को दुरुस्त रखते हुए एसी, कूलर, फ्रिज, वाशिंग मशीन, ओवन आदि का लोड बढ़ाने से बचना चाहिए ताकि लोड बढ़ने के साथ केबल गर्म न हो सकें। इन उपकरणों की सर्विस कराते रहना ज़रूरी है। कोई भी उपकरण लगातार नहीं चलाना चाहिए। बीच बीच में उपकरणों को रेस्ट देते रहना आवश्यक है। घर से बाहर जाते समय लाइट पंखे, गैस सिलेंडर व अन्य उपकरण बड़े ही ध्यान से बंद कर देने चाहिए। मोबाइल चार्जर लैपटॉप व अन्य दूसरे चार्जिंग डिवाइसेज को चार्ज पर लगाकर न छोड़ें जबकि बीड़ी सिगरेट सिगार आदि घर और बाहर दोनों जगहों पर बुझाकर फेंकना आग के खतरों से बचाने वाला है। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी प्रकार के अग्निकांड की घटना घटित हो जाने पर उत्तर प्रदेश अग्निशमन एवं आपात सेवा के मोबाइल नंबर 9454418600 अथवा 112 पर सूचना देकर अवगत कराते हुए आपात सहायता प्राप्त की जा सकती है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click