अयोध्या। अज्ञात कारणों से फतेहपुर कमासिन के बनराजा बस्ती में लगी आग से 5 ग्रामीणों की पूरी गृहस्थी खाक हो गई। तो वही एक ग्रामीण के आंगन में रखा छप्पर सहित सामान जल गया। सूचना पर पुलिस के साथ पहुंचे फायर कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया। इस दौरान जानकारी होने पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक के पिता ने अंग वस्त्र सहित अग्नि पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान किया।
बृहस्पतिवार की दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास तारुन थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर कमासिन बनराजा बस्ती में आग लगने से आरती पत्नी बृजेश के छप्पर का मकान, दिनेश पुत्र जगराम के छप्पर का मकान, रघुनंदन पुत्र जगराम का छप्पर का मकान, आरती पत्नी शिव कुमार का छप्पर का मकान सहित शोभा पत्नी हरिराम के इंदिरा आवास विकराल रूप से आग लग गई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पांचो ग्रामीणों के आवास धू-धू कर जलने लगी इस दौरान पहुंचे ग्राम प्रधान कृपाशंकर गिरी ने प्रभारी निरीक्षक तारुन अशोक कुमार यादव को फोन कर इसकी सूचना दे दी सूचना पर तारुन पुलिस के साथ अग्निशमन प्रभारी रामविलास फायरमैन मोनू कुमार फायरमैन अजय कुमार ने ग्रामीणों की मदद से आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया। परंतु इस दौरान आग से पांचों ग्रामीणों की पूरी गृहस्थी खाक हो गई।
इसी के साथ ही बगल स्थित गीता पत्नी धर्मेंद्र के आंगन में रखे छप्पर सहित सामान भी जल गया। इसकी जानकारी होते ही गोसाईगंज विधायक अभय सिंह के पिता भगवान बक्श सिंह ने मौके पर पहुंचकर सभी अग्नि पीड़ितों को अंग वस्त्र सहित आर्थिक सहायता प्रदान किया इस दौरान उनके साथ भारत वर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख पूरा धर्मराज सहित लोग मौजूद रहे।
सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल गुलशन कुमार ने आज से नुकसानी का आकलन का रिपोर्ट तहसील पर भेज दिया।
मौके पर मौजूद रहे ग्राम प्रधान कृपाशंकर गिरी ने बताया कि आग की चपेट में आने से पांचो ग्रामीणों के शरीर पर धारण कपड़े ही बचे हैं। सभी ग्रामीणों का मकान सहित लगभग 10 लाख रुपये से ऊपर समान का नुकसान हुआ है। वही भारत वर्मा ने बताया कि सरयाखर्गी ग्रामसभा में लहुरसरैया पुरवा में भी लगी आग से अग्नि पीड़ितों की अंग वस्त्र सहित आर्थिक सहायता की गई है।
- मनोज कुमार तिवारी