अधिकारियों के चाटुकारिता करते नजर आ रहे हैं सफाईकर्मी शासन की उड़ाई जा रही खुलेआम धज्जियां

13

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जहां पर लगातार यह बताया जा रहा है कि हमारे अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह से भ्रष्ट मुक्त हो चुके हैं और यूपी में कहीं भी भ्रष्टाचार नजर नहीं आ रहा वहीं पर इसका एक उदाहरण देखने को मिला ऊंचाहार ने जहां पर एक सफाई कर्मी द्वारा ग्राम विकास अधिकारी गाड़ी साफ करते नजर आ रहे हैं
ऊंचाहार। प्रधानमंत्री द्वारा देशभर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को सफाई कर्मी को गांव स्वच्छ करने के लिए रखा गया है ना की किसी अधिकारी का व्यक्तिगत काम करने के लिए लेकिन यहां पर सफाई कर्मी द्वारा पूरी तरह से शासन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं सफाई कर्मी गांव में स्वच्छता का कार्य छोड़ कर अब अधिकारियों की चाकरी करने में मशगूल हैं और गांवों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
मामला क्षेत्र के रोहनिया विकासखंड के अंतर्गत पयागपुर नदौरा ग्राम पंचायत का है जहां स्वच्छता के कार्यों के लिए तैनात सफाई कर्मी रमेश कुमार का ग्राम पंचायत में ही तैनात ग्राम विकास अधिकारी के निजी वाहन को कपड़े लेकर साफ करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है।
वही जब इस संबंध में सफाई कर्मी रमेश कुमार से बात की गई तो उसने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी ने गाड़ी पर गुटखा खाकर थूक दिया था और उन्ही के कहने पर हमने गाड़ी की सफाई की थी।
इस बावत खंड विकास अधिकारी विजयंत कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। यदि सफाई कर्मी किसी अधिकारी की गाड़ी साफ कर रहा है तो नियमानुसार गलत है जांच कर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

 

Click