गोविंदनगर किया गया सीज, मुन्नालाल को भेजा गया बांदा
कुलपहाड़ ( महोबा)। नगर में एक अधेड उम्र के व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव निकलने से कोरोना प्रभावित की संख्या दो हो गयी है। प्रशासन ने प्रभावित गोविंदनगर मोहल्ले को बेरीकेटिंग लगाकर सीज कर दिया है । इसके पूर्व में बाजार के एक किराना व्यवसाई को भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। अब नगर में पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या दो हो गई है। दोनों पॉजिटिव मरीजों को बांदा भेज दिया गया है।
नगर के गोविंदनगर में एक ५५ वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सामु. स्वा. केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमरीश राजपूत के नेतृत्व में टीम ने पीडित के घर जाकर घर के अन्य सदस्यों की सेंपलिंग ली । पीडित के के पुत्र ने बताया कि उसके परिवार में आठ सदस्य हैं। सभी लोग हरियाणा प्रांत में मजदूरी करते थे. लॉकडाउन के कारण 13 मई को पांच सदस्य व 15 मई को तीन सदस्य अपने घर वापिस आ गए थे। तभी रास्ते में सभी लोगों की जांच कर क्वांरनटाइन किया गया था। 14 दिन के क्वारनटाइन होने के बाद अपने घर कुलपहाड़ आ गए थे। पुत्र के अनुसार 7 जुलाई को घर में अचानक पिता जी को बुखार आ गया था। पास के ही एक प्राइवेट क्लीनिक में उसने पिता का इलाज कराया था लेकिन आराम न लगने के कारण सरकारी अस्पताल में दिखाने के लिए गए थे, तभी डाक्टरों ने सेंपलिंग कर जांच के लिए भेजा था। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नगर पंचायत द्वारा पूरे इलाके को सील कर सेनेटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है। नगर में कोरोना पीडितों की बढ़ रही संख्या से नगर के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।