अब आपके दरवाजे फ़ूड सेफ्टी ऑन व्हील

58

अब आप के घर की खाद्य पदार्थों की जांच घर बैठे हो जाएगी

रायबरेली-रसोई में मिलावटी खाद्य पदार्थ तो नहीं रखा है। यह जान पाना आम लोगों के लिए आसान नहीं है। लेकिन प्रदेश की योगी सरकार ने इसे बहुत आसान बना दिया है। अब आपके घर में इस्तेमाल होने वाले किसी भी खाद्य पदार्थ की जांच के लिए लैब आपके द्वार पे पहुंच रही है। राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत ज़िलों में एफ एस डब्लू यानि फ़ूड सेफ्टी ऑन व्हील नाम का वाहन भेजा गया है।

इस वाहन में खाद्य पदार्थ की जांच के लिए लैब बनाई गई है। इसमें दूध,घी,नमक,दाल समेत सभी खाद्य पदार्थ की त्वरित जांच की जा रही है। यह वाहन गांव गांव घर घर पहुंच रहा है। इसी कड़ी में यह वाहन आज शहर के इंदिरा नगर इलाके में पहुंचा तो घरेलू खाद्य पदार्थ की जांच कराने वालों का तांता लग गया।

यहां लोगों ने अपने घर के नमक मिर्च धनिया समेत दूध घी और तेल तक की जांच कराई। घर के सामने खाद्य पदार्थ की जांच के।लिए पहुंचे वाहन को देखकर लोग हैरत में पड़ गए। लोगों ने सरकार की इस योजना को अद्भुत बताते हुए कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोंचा था कि उनके घरेलू खाद्य पदार्थ की घर बैठे जांच होगी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click