अमानपुरा की कोेटेदार बच्चों को नहीं बांट रही राशन

9

बेलाताल ( महोबा ) अमानपुरा की कोटेदार द्वारा बच्चों को राशन वितरित न करने से गांववासियों में रोष व्याप्त है।

कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते बेसिक शिक्षा विभाग के सभी विद्यालय बंद चल रहे हैं।

गौरतलब है कि प्राथमिक व जूनियर विद्यालय के बच्चों को मिड डे मील के तहत भोजन कराया जाता था लेकिन स्कूलों की छुट्टी होने के कारण मिड डे मील न बनने के कारण बची राशन सामग्री को शासन के निर्देशानुसार कोटेदारों के माध्यम से वितरित की जानी थी।

लेकिन अमानपुरा की कोटेदार श्रीमती सुनीता के द्वारा राशन वितरण नहीं किया गया। केवल औपचारिक रूप से 10 बच्चों को ही खाद्यान्न का वितरण किया गया जिसके कारण बच्चों के अभिभावकों में नाराजगी है। इस संबंध में गांव के निवासी नरेश राजपूत ने लिखित रूप से उप जिलाधिकारी मोहम्मद अवैस को व जिलाधिकारी महोदय को भी कोटेदार के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार से अवगत कराया है।

Click