अवैध खनन, परिवहन एवं ओवर लोडिंग के खिलाफ चला डण्डा, ओवरलोड में 25 वाहन पकड़े गए

23

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी वरिष्ठ संवाददाता

बाँदा–जनपद में जिलाधिकारी बाँदा द्वारा अवैध खनन ,परिवहन एवं ओवर लोडिंग के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में जिलाधिकारी के निर्देश पर आज खनिज अधिकारी व खान निरीक्षक द्वारा कारवाही की गई जिसमें खपटीहा कला के खण्ड संख्या-100/1 में स्वीकृत बालू/मौरम के खनन पट्टा क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया तो 13 ट्रक संख्या ( UP90T-6952,UP71T-8537,UP71T-1337,UP33AT-7780,UP33AT-7395,UP33AT-7820,MAT448037HAB02109, UP75M-7781,UP71T-0661,UP71T-6681,UP71AT-1587,UP33AT-8385,UP71AT-1588) उप खनिज बालू/मौरम का परिवहन पास में अंकित मात्रा से अधिक परिवहन करते पाए गए, इनको सीज कर सम्बंधित थाने के सुपुर्दगी में दिया गया ।
ग्राम पैलानी में स्वीकृत बालू/मौरम के खनन पट्टा क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया तो 07 ट्रक ( संख्या— UP78RN–2777,UP42BT–3744,UP42AT–7680,UP33AT–5732, UP35AT-2188,UP33AT–0205,UP71AT-0917)उप खनिज बालू/मौरम का परिवहन पास में अंकित मात्रा से अधिक परिवहन करते पाए गए, इनको सीज कर सम्बंधित थाने के सुपुर्दगी में दिया गया । थाना कोतवाली देहात के पास 5 ट्रक संख्या। (UP33AT-9309,UP42BT-4534,UP72AT-0353,UP42BT–6975,UP42BT–4532) उप खनिज बालू/मौरम का परिवहन पास में अंकित मात्रा से अधिक परिवहन करते पाए गए, इनको सीज कर सम्बंधित थाने के सुपुर्दगी में दिया गया ।
इस प्रकार आज जाँच/ प्रवर्तन कार्य के दौरान कुल 25 वाहन पकड़े गए उपरोक्त वाहनों से लगभग 7,50,000/- राजस्व की प्राप्ति होगी ।
खनन पट्टा क्षेत्र ग्राम खपिटहा कला के खण्ड संख्या-100/1 के पट्टा धारक द्वारा खनन पट्टा क्षेत्र से बाहर लगभग 600 घन मी बालू/ मौरम का अवैध खनन पाया गया ओवर लोड / अवैध खनन के सम्बन्ध में पट्टा धारक को भी नोटिस देकर शास्ति की धनराशि जमा कराई जाएगी ।उक्त के अतिरिक्त पैलानी कालेश्वर के पास एक ट्रक संख्या UP78CT-5054 बिना परिवहन प्रपत्र के उपखनिज बालू/मौरम का परिवहन करते हुए पाया गया । वाहन चालक द्वारा बताया गया वह खनन पट्टा क्षेत्र ग्राम खपिटहा कला के खण्ड संख्या-100/1 से बिना परिवहन प्रपत्र के बालू लोड करके ला रहा हूँ ।उपरोक्त वाहन को संबंधित थाने की सुपुर्दगी में दिया गया तथा उक्त वाहन के चालक व स्वामी के विरुद्ध बिना ई0एम0एम0-11 के उप खनिज बालू/ मौरम परिवहन के आरोप में थाना चिल्ला में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।

Click