अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक को किया गिरफ्तार

29

महोबा पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर शस्त्रों की तस्करी बिक्री में लगाम लगाये जाने व उसमें लिप्त तस्करों की सघन चेकिंग गिरफ्तारी अभियान के अऩुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम व क्षेत्राधिकारी सदर रामप्रवेश राय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी थाना कबरई बीरेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा गठित टीम के उ0नि0 राम किशन यादव द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर एक नफर अभियुक्त अलक राम पुत्र रघुवीर कुशवाहा उम्र 30 वर्ष को ग्राम बीला दक्षिण डिग्री कालेज के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 1 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 340/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया, बाद गिरफ्तारी अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 राम किशन यादव हे0कां0 रामकरन सिंह गिरफ्तार अभियुक्त अलक राम पुत्र रघुवीर कुशवाहा उम्र 30 वर्ष नि0ग्राम परछछ थाना मौदहा जनपद हमीरपुर हाल पता मु0 किदवई नगर कस्वा व थाना कबरई (बीला रोड) जनपद महोबा बरामद सम्पत्ति1 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 1 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click