आखिर क्यों SP ने थाने के उप निरीक्षकों को एक साथ कर दिया लाइनहाजिर

963

रायबरेली। अभी तक आपने पुलिस विभाग में अच्छे कार्यों को लेकर पुलिस के कर्मचारियों व अधिकारियों का प्रमोशन होना तो सुना होगा, वही आपने बहुत कम ही सुना होगा कि पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे थाने को ही लाइन हाजिर कर दिया जाए।

ऐसा ही ताजा मामला जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र का है जहां पर उस वक्त हड़कंप मच गया। जब पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने पूरे थाने के उप निरीक्षकों को एक साथ लाइन हाजिर कर दिया।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर क्या वजह थी जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा इतनी बड़ी कार्यवाही की है, तो हम आपको बताते चले दर्शल विगत कई महीनों से मील एरिया थाना क्षेत्र में चोरी, लूट, छिनैती व अधिकारियों के निर्देशों का पालन व ध्यान ना देना की शिकायत लगातार पुलिस अधीक्षक को मिल रही थी।

जिसको लेकर कई बार पुलिस अधीक्षक ने सख्त निर्देश व हिदायत भी दी थी। लेकिन मामला जस का तस चल रहा था। जिस पर बीती शाम पुलिस अधीक्षक ने थाने के कार्यो की समीक्षा करने के बाद पूरे थाने के उप निरीक्षकों को एक साथ लाइन हाजिर कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक की इस बड़ी कार्यवाही से पूरे जिले के अन्य थानों में भी हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक का सख्त निर्देश है कि सभी थानाध्यक्ष से लेकर सभी जिम्मेदार पुलिस कर्मचारी व अधिकारी अपने क्षेत्र में समय से ड्यूटी, संदिग्ध लोगों की चेकिंग व पुलिस अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।

साथ ही थाने में आए फरियादियों के साथ विनम्रता से बात और उनकी जो भी समस्या है उसका समाधान करें फिलहाल पुलिस अधीक्षक के इस बड़ी कार्यवाही से पूरे जनपद में पुलिस कर्मचारियों ,अधिकारियों में हड़कंप मचा है। वही पुलिस लाइन में तैनात 7 उपनिरीक्षक को मील एरिया थाने में तैनाती दे दी गई है।

लाइनहाजिर हुए उप निरीक्षकों की लिस्ट

  • अनुज मौर्य 
Click