आखिर भाजपा नेता ने कानून व्यवस्था पर क्यों उठाए सवाल

152

रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

प्रतापगढ़। भाजपा नेता अवधेश चंद शर्मा का बड़ा बयान, कोतवाली मान्धाता क्षेत्र में अपराधियों का बोल बाला भाजपा की सरकार में सपा बसपा के इशारे पर चल रहा है। थाना अपराधियों की गाड़ी पर घूम रहे हैं कोतवाल मांधाता संजय यादव।

मामला कोतवाली मान्धाता क्षेत्र के रामपुर गांव समेत एक दर्जन गांवों के अपराध से जुड़ा मामला, वही भाजपा नेता ने बताया कि गोली लूट गोकशी मारपीट अन्य घटनाओं का तेजी से इजाफा हो रहा है।

भाजपा नेता अवधेश चंद शर्मा ने एक वीडियो बयान में कहा कि सूबे में भले ही भाजपा की सरकार चल रही है लेकिन प्रतापगढ जिले में लाक डाउन के नाम पर अधिकारी भाजपा नेताओं को नहीं सुन रहे हैं। कोतवाली मान्धाता के प्रभारी संजय यादव तो भाजपा के विरोध में काम कर रहे हैं। वहीं क्षेत्र के अपराधियों के इशारे पर काम कर रहे हैं। रामपुर में हुए गोली काण्ड में बादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कुछ लोग जेल भी गये लेकिन बाकी बचे अपराधियों से मिलकर अब बचाने का खेल कर रही हैं। मान्धाता पुलिस इतना ही नहीं अभियुक्त को छर्रे भरकर जिला हास्पिटल में मेडिकल बनवा कर क्रास केस लिखने की कोशिश जारी है। वहीं टिकरी धनीपुर धर्मपुर रामनगर बेलखरी बरषंडा मदईपुर आदि समेत कई गांवों में अपराध चरम पर होने के बाव जूद अधिकतर अपराध को पुलिस छुपा जाती है तथा अधिकारियों को गुमराह कर दिया जाता है पीड़ित परिवार न्याय पाने के लिए दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हो रहे हैं। फर्जी मुकदमे दर्ज किए जाने का काम मान्धाता में जोरों पर चल रहा है अपराधी बेलगाम हो गये है अपनी ही सरकार में भाजपाई उपेक्षित और ठगा सा महसूस कर रहा है ।बिरोधियो की साठ गांठ से जनता-जनार्दन का शोषण हो रहा है जनता-जनार्दन करोना वायरस से परेशान हैं तो उसका भरपूर फायदा पुलिस उठा रही है जनता परेशान हैं निरीह जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है क्षेत्र में इसकी चर्चा जोरों पर चल रही है ।

Click