आधा कुंतल गांजा के साथ दो गिरफ्तार

27

क्षेत्र में दूसरे प्रांतों से होती है गांजा की तस्करी
मौदहा हमीरपुर , पुलिस की मादक पदार्थों के तस्करों पर सख्ती बरतने के बाद भी क्षेत्र में क्षेत्रीय लोगों की मदद से दूसरे राज्यों के तस्करों द्वारा गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है जिसके चलते पुलिस ने आधा कुंतल से अधिक गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से नाजायज तमंचा और नकदी भी बरामद की गई है। जबकि क्षेत्राधिकारी ने बाहरी राज्यों से कनेक्शन की जानकारी करने की बात कही है। पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान महेरा की ओर जाने वाली निर्माधीन सड़क पर एक संदिग्ध क्रेटा कार सीजी 04 एमपी 0239 को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा तो उक्त कार में पुलिस ने दो लोगों रायपुर छत्तीसगढ़ निवासी किशन सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह और सुमेरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बांक निवासी शत्रुघ्न वर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद को गिरफ्तार किया और किशन सिंह के पास से एक नाजायज तमंचा और जिंदा कारतूस, जबकि दोनों के पास से छब्बीस हजार रुपये और तीन एंड्रॉयड फोन और क्रेटा गाड़ी में इक्यावन किलो गांजा बरामद किया है जिसका बाजार मूल्य लगभग तेरह राख रुपये बताया जा रहा है। इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी श्रेयस त्रिपाठी ने बताया कि गांजा के साथ दो लोगों को पकड़ा गया है और सम्भवतः यह छत्तीसगढ़ या उड़ीसा से गांजा की तस्करी करते थे इनके दूसरे राज्यों से सम्बंधो की जांच की जा रही है। जबकि गांजे का अनुमानित लागत लगभग तेरह लाख रुपये आंकी गई है दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click