आरबीपीएस ने स्थापित किए उत्कृष्ट मानदंड – जिला पंचायत अध्यक्ष
कुलपहाड़ ( महोबा )
नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल का 13 वां स्थापना दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष व जनतंत्र इंटर कालेज के प्रिंसिपल जे पी अनुरागी ने संबोधित करते हुए कहा कि आरबीपीएस ने महज 13 वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता , गुणवत्ता व नवोन्मेष के क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित करते हुए पूरे जिले में शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा का माहौल पैदा कर दिया है। उन्होंने छात्रों से कहा कि आरबीपीएस का प्रबंधन जिस तरह से तन , मन, धन से शैक्षणिक विकास में लगा है वह समय दूर नहीं जब पूरे बुंदेलखंड में विद्यालय जाना जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने दी प्रज्ज्वलन कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने केक काटकर विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया। इसके पहले प्रिंसिपल अमित अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।
समारोह की शुरुआत में विद्यालय की छात्र – छात्राओं आकृति शर्मा , कृष्णम पटैरिया , अंशुमन चौबे , परिधि राजपूत , अभिनेन्द्र प्रताप , वेद कुमार , काव्या पटेल , मयंक प्रजापति , राजवंश , शिप्रा राजपूत , , युवराज सिंह व कृष्णा यादव व गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।
अनन्या ठाकुर व आदित्या ने कजरा मोहब्बत वाला , राशि विश्वकर्मा ने कुसु कुसु , आस्था सोनी ने मैंने पायल है छनकाई व कनिष्का राजपूत ने नच मेरी रानी गीतों पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी।
विद्यालय की शिक्षिका मेघा शक्ति ने घूमर गीत पर आकर्षक नृत्य पेश किया। शिक्षिका शोभा सोनी ने मेरे ढोलना सुन , मेरे प्यार की धुन गीत पर शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का संचालन देवदत्त चौबे ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल अमित अग्रवाल ने विद्यालय की विकास यात्रा से अवगत कराया। इस अवसर पर बच्चों को स्वल्पाहार वितरित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा। रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
आरबीपीएस का 13वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक सम्पन्न
Click