पांच छात्रों ने सफलता हासिल कर गाड़े झण्डे,
कुलपहाड ( महोबा ) , अपनी गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए प्रख्यात नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल के पांच छात्रों ने जेईई मैन्स परीक्षा में सफलता हासिल कर अपनी मेधा का परचम फहरा दिया है। छात्रों की इस सफलता से छात्रों शिक्षकों व विद्यालय प्रबंधतंत्र में खुशी का माहौल है।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जेईई मैन्स परीक्षा के घोषित परिणामों में आरबीपीएस के कक्षा 12 वीं के छात्र कार्तिकेय अग्रवाल ने 98.677 परसेंटाइल अंक हासिल किए। विद्यालय के ही छात्र मो. रेहान ने 96.73 परसेंटाइल अंक हासिल किए। रेहान ने 10 वीं में 94.6 फीसदी व 12 वीं में 91 फीसदी अंक हासिल किए थे। मो. रेहान इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनना चाहता है। आरबीपीएस के छात्र मो. सैफ मंसूरी ने 96 परसेंटाइल अंक हासिल कर सफलता हासिल की। सैफ के पिता मो. शब्बीर मंसूरी शिक्षक हैं। सैफ ने 10 वीं में 92.6 एवं 12 में 93 फीसदी अंक हासिल किए थे।
आरबीपीएस के ही छात्र आयुष पटैरिया ने 93.15 परसेंटाइल अंक हासिल कर सफलता का परचम फहराया। आयुष पटैरिया ने 10 वीं में 93 फीसदी अंक अर्जित किए थे। आयुष कम्प्यूटर साइंस के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहता है। आरबीपीएस के ही एक और छात्र अनंतदेव परमार ने 92.8 परसेंटाइल अंक हासिल कर सफलता हासिल की। एक साथ पांच छात्रों के चयन से विद्यालय प्रबंधन में खुशी की लहर है। प्रिंसिपल अमित अग्रवाल के अनुसार आरबीपीएस जिस उद्देश्य के साथ शुरु किया गया था हम उस लक्ष्य को पाने में सतत प्रयासरत हैं। उन्होंने छात्रों की इस सफलता का क्रेडिट छात्रों व शिक्षकों की मेहनत व अभिभावकों के सपोर्ट को दिया। गौरतलब है कि गत वर्ष भी आरबीपीएस के तीन छात्रों श्रवण अग्रवाल , अग्रिम अग्रवाल व भुवनेश रिछारिया का आईआईटी में चयन हुआ था।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
आरबीपीएस के छात्रों की जेईई मैन्स में रिकार्ड कामयाबी
Click