पृथ्वी हाउस बना ओवरऑल चैंपियन, आकाश हाउस रहा दूसरे नंबर पर
खेल हो या जीवन सावधानी व संयम से काम लें – उमेश चंद्र, सीओ
कुलपहाड़, महोबा। नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल में चल रहे बाल क्रीडा महोत्सव का मंगलवार को रंगारंग समापन हो गया। पृथ्वी हाउस ने प्री प्राइमरी – प्राइमरी एवं जूनियर – सीनियर दोनों वर्गों में अपनी श्रेष्ठता प्रदर्शित करते हुए चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब जीता।
विजेताओं को ट्राफी प्रदान करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश चंद्र ने कहा कि खेल हों या जीवन सभी में संयम के साथ नियमों व निर्देशों को पालन जरूरी है। उन्होंने सड़क सुरक्षा के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी।
प्राइमरी वर्ग की चैंपियनशिप पृथ्वी हाउस ने जीती जबकि आकाश हाउस दूसरे स्थान पर रहा। विनर ट्राफी चीफ प्रिफेक्ट सिद्धार्थ सिंह ने ग्रहण की। जूनियर – सीनियर सेक्शन की ट्राफी भी पृथ्वी हाउस ने आकाश हाउस को हराकर जीती। ट्राफी चीफ प्रिफेक्ट स्नेहा निराला ने ग्रहण की।
लेग क्रिकेट प्राइमरी वर्ग में आकाश हाउस ने व सीनियर वर्ग में सृष्टि हाउस ने जीती। डाॅज बाॅल बालक वर्ग का खिताब आकाश हाउस व बालिका वर्ग का खिताब पृथ्वी हाउस ने जीता।
खो खो का प्राइमरी वर्ग , जूनियर वर्ग व सीनियर बालिका तीनों वर्गों का खिताब पृथ्वी हाउस जीता।
कबड्डी का प्राइमरी बालक वर्ग का खिताब पृथ्वी हाउस , जूनियर वर्ग का खिताब सागर हाउस एवं सीनियर वर्ग का खिताब आकाश हाउस ने जीता।
थ्रो बाॅल की जूनियर बालक वर्ग का विजेता सृष्टि हाउस व सीनियर वर्ग की थ्रो बाॅल ट्राफी सागर हाउस ने जीती। बालिका वर्ग की थ्रो बाॅल की ट्राफी आकाश हाउस ने जीती।
सभी विजेताओं को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली वीरेन्द्र सिंह , प्रिंसिपल अमित अग्रवाल , सुरेन्द्र अग्रवाल , संगीता व रुचि ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सप्ताह भर चली क्रीडा प्रतियोगिताओं के सभी विजेताओं को प्रिंसिपल अमित अग्रवाल ने गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिताओं के वालंटियर पियूष मिश्रा , अभय सिंह यादव , अभिषेक चौबे , नीरज विश्वकर्मा , सिद्धार्थ सिंह , आशीष सिंह , आफताब मंसूरी , दिव्यांश विश्वकर्मा को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर महिला पुलिस कांस्टेबल वर्षा ने बच्चों को ये मेरे प्यारे वतन गीत की आकर्षक प्रस्तुति देकर सभी को भाव विभोर कर दिया। बाल महोत्सव को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में विद्यालय के सभी शिक्षकों व स्पोर्टस टीचर मो. अरशद का योगदान सराहनीय रहा।
समारोह का संचालन विद्यालय के निदेशक राकेश कुमार ने किया। आभार विद्यालय के प्रिंसिपल अमित अग्रवाल ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल