आराजीलाईन में पंचायत प्रतिनिधियों संग युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

198

वाराणसी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश में `हर घर तिरंगा` कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। हर घर तिरंगा अभियान के तहत आराजीलाईन में पंचायत प्रतिनिधियों संग युवाओं द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में उत्साही युवाओं सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों सहित बड़ी तादाद में युवाओं ने देश भक्ति के नारो के साथ हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे। तिरंगा यात्रा ब्लाक मुख्यालय से राजातालाब चौराहा, रानी बाजार, ला कालेज रोड, कचनार गाँव पंचक्रोशी मार्ग, बीरभानपुर गाँव होकर। आराजीलाईन ब्लाक मुख्यालय पर समापन हुई।

गौरतलब है कि आजादी के अमृत महोत्सव पर देश भर में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने की अपील शासन प्रशासन द्वारा की गई है।

इसी कड़ी में आराजीलाईन में तिरंगा यात्रा भी निकाली जा रही है। यहाँ निकाली गई तिरंगा यात्रा में पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीण युवाओं ब्लाक कर्मियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों और आमजन की सहभागिता नजर आई।

जिसमें ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल प्रतिनिधि डा महेंद्र सिंह पटेल, खंड विकास अधिकारी विजय जायसवाल, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख शिवपुजन सिंह, अनिल, राजेश, राजू, चन्द्रमा, संजीव सिंह, अनवर, राहुल सहित बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि और युवा शामिल थे।

वहीं राजातालाब चौराहे पर रानी बाज़ार गाँव प्रधान अनिल मोदनवाल, बुढ़ापुर गाँव प्रधान संजय यादव, मेहदीगंज गाँव प्रधान प्रतिनिधि शकिल अहमद, भीमचंडी गाँव प्रधान विजय गुप्ता ने ग्रामीणों संग तिरंगा यात्रियों का ज़ोरदार स्वागत किया।

राजकुमार गुप्ता

Click