-ब्लाक प्रमुख ने रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत कर सभी गाँवों में विकास करने का दावा किया,
वाराणासी: रोहनियां/ राजातालाब (11/01/2021) आराजी लाईन ब्लाक सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र आचार संहिता लागू होने के पहले क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में ब्लाक प्रमुख द्वारा रिपोर्ट कार्ड पेश कर विकास के कार्यों को लेकर चर्चा की गयी और बचे हुए कार्यकाल में आयी हुई निधियों का सदुपयोग कैसे किया जाय पर विशेष चर्चा की गयी। बैठक में प्रमुख रूप से खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, समाज कल्याण, सहकारिता विभाग व बाल विकास विभाग आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को देखते हुए शेष कार्यकाल में अधिक से अधिक विकास कार्य कराने को लेकर ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक बैठक सोमवार को आहूत की गयी। जिसमें ब्लाक प्रमुख ने विभिन्न वित्त में आये हुए धन को क्षेत्र पंचायत सदस्यों से नाली खडण्जे व विद्यालयों के कायाकल्प पर अधिक से अधिक लगाये जाने पर जोर दिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से सहकारिता विभाग, पंचायत, बाल विकास विभाग, समाज कल्याण आदि विभाग के अधिकारियों ने सरकार की योजनाओं को विस्तृत जानकारी भी दी। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके किया। इस मौके पर विधायक रोहनियां सुरेंद्र नारायण सिंह, ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल, खण्ड विकास अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह, एडीओ पंचायत रविन्द्र कुमार सिंह, अपर ज़िला सहकारिता विभाग अधिकारी लाल जी, जिला पंचायत सदस्य आनंद सिंह रिंकू, रमेश उर्फ़ गुडडू, योगीराज सिंह पटेल, नागा यादव, पूर्व उप प्रमुख आलोक पांडेय, शिवपूजन सिंह व क्षेत्र पंचायत सदस्यगण संजीव सिंह, इरशाद भोला, कमल पटेल, गुलाब, बबलू व प्रधानगण श्री नारायण पटेल, गोपाल यादव, अनिल, अशोक सिंह, जेई मनोज मल्होत्रा, लेखाकार कैलाश, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य इन्द्रजीत सिंह, राजकुमार गुप्ता व सेक्रेटरी आदि सहित विभागीय अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। संचालन पूर्व प्रधान अनवर ने किया। आभार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा महेंद्र सिंह पटेल ने किया। इसके पश्चात पत्रकार प्रणय सिंह, दया शंकर पांडेय, कृष्ण कांत मिश्रा, राजकुमार गुप्ता को सदन में प्रमुख व पूर्व प्रधान राजीतराम पाठक के हाथों अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया अंत में दिवंगत पंचायत प्रतिनिधियों के आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख के सदन का समापन किया गया।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणासी