वाराणसी, राजातालाब सहित शहर में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान हटाए गए पटरी दुकानदारों के पक्ष में कई सामाजिक संगठन खड़ा हो गया है। हिमाद्रि ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि अतिक्रमण हटा कर क्षेत्र को व्यवस्थित रखना प्रशासन का दायित्व है लेकिन अतिक्रमण के नाम पर उजाड़े गए पटरी दुकानदारों को बसाना भी क़ानूनन जरूरी है। राजकुमार रविवार को राजातालाब स्थित एक लान पर पीड़ित व्यवसायियों से साथ बैठक कर रहे थे। राजकुमार ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रशासन की ओर से किया जा रहा है। संगठन कई वर्षों से मांग करता चला आ रहा है कि पटरी दुकानदारों को अतिक्रमण के नाम बार-बार उजाड़ने के बजाए उन्हें बसाने के लिए स्थान दिया जाए ताकि उनके परिवार के भरण पोषण पर संकट न खड़ा हो सके। लेकिन संगठन की इस मांग को लगातार अनसुना किया जाता रहा है। केंद्र और प्रदेश की सरकारें अपने को गरीबों का हितैषी कहती हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से वाराणसी में छोटे व्यापारियों को जिस तरह उजाड़ा जा रहा है उससे लगता है कि सरकार के नुमाइंदे गरीबों का अहित करने पर उतर आए हैं। राजकुमार ने कहा कि नागरिक जब बाजार पहुंचता है और अपनी बाइक खड़ी करके दुकान में जाता है लेकिन जब बाहर आता है तो उसकी बाइक पर चालान हो चुका होता है। आखिर क्यों? यहाँ के इलाकों में कहीं भी प्रशासन की ओर से पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में लोग अपने वाहन आखिर कहां खड़ा करें? बाजार में आने वाले वाहनों पर कोई कार्रवाई न की जाए।यहाँ पार्किंग के लिए कोई स्थान तय नहीं किया गया है। कई बार पार्किंग के लिए स्थल देखे गए लेकिन वहां पार्किंग का निर्माण नहीं हो सका। राजकुमार ने कहा कि प्रशासन और पुलिस के जिम्मेदार यदि जनता को पार्किंग के लिए स्थान नहीं दे सकते हैं तो उनके वाहनों पर कार्रवाई करके ज्यादती भी न करें। संगठन जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं होने पर व्यापक आंदोलन बाध्य होगा।
रिपोर्ट – राजकुमार गुप्ता
उजाड़े गए पटरी व्यापारियों के पुनर्वास पर भी ध्यान दे प्रशासन
Click