उत्तर मध्य रेलवे का गुड्स शेडों में बड़े सुधारों पर जोर

12

राकेश कुमार अग्रवाल

झांसी। कोविड -19 स्थिति के बावजूद, उत्तर मध्य रेलवे ने वर्ष 2019 की समान अवधि की तुलना में पिछले तीन महीनों यानी जून, जुलाई और अगस्त-2020 में लगातार बेहतर लदान दर्ज की है।
उत्तर मध्य रेलवे ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान अगस्त -20 तक 5.88 मिलियन टन माल लदान किया है और वर्ष 2020-21 के लिए 16.94 मिलियन टन का समग्र लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सितम्बर 20 से मार्च -21 अवधि में।

11.06 मिलियन टन अधिक लदान करने का लक्ष्य रखा है। उत्तर मध्य रेलवे ने अगस्त 20 तक, 639.62 करोड़ रुपये का माल भाड़ा राजस्व अर्जित किया है। जो अप्रैल से अगस्त 2019 तक के 596.86 करोड़ रुपये के माल भाड़े से 42.76 करोड़ रुपये अधिक है।
माल लदान बढ़ाने के लिए, उत्तर मध्य रेलवे ने कई कदम उठाए हैं जिनमें BDU का गठन, मालगाड़ी की औसत गति में वृद्धि, गुड्स शेड में अल्पावधि इनपुट आदि शामिल हैं। गुड्स शेड में तत्काल सुधार कार्य पूरा करने के बाद, उत्तर मध्य रेलवे अब दीर्घकालिक कार्य कर रहा है, उत्तर मध्य रेलवे में गुड्स शेड के लिए मौजूदा वित्तीय वर्ष 2020-21 में बुनियादी ढांचे में सुधार कार्यों को मंजूरी दे दी गई है. उ.म.रे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने आगरा लोडिंग / अनलोडिंग के लिए रामगढ़ स्टेशन पर प्लेटफार्म का विस्तार, हाई मास्ट लाइट और मर्चेंट रूम सुविधाओं के लिए 247.4 लाख रु. , प्रयागराज माल की लोडिंग और अनलोडिंग के लिए कुरस्तालीकलां में माल साइडिंग प्लेटफॉर्म के लिए 244.7 लाख रु. , प्रयागराज पनकी धाम में माल की लोडिंग और अनलोडिंग क्षेत्र के सुधार के लिए 236 लाख रु. , प्रयागराज परिवर्तित लाइन नंबर 14 को अतिरिक्त डीडी लाइन में परिवर्तन तथा माल लोडिंग सतह में सुधार के लिए 248.5 लाख रु. , प्रयागराज – अलीगढ गुड्स शेड का उच्चीकरण एवं सुधार के लिए 236.2 लाख रु. , प्रयागराज – शिकोहाबाद गुड्स शेड का उच्चीकरण एवं सुधार के लिए 249.2 लाख रु. , प्रयागराज अनुपयोगी स्लीपर के प्रयोग से सीपीसी कानपुर गुड्स शेड का उच्चीकरण एवं सुधार हेतु 220.0 लाख रु. , प्रयागराज – प्रयागराज – छिवकी गुड्स शेड का उच्चीकरण एवं सतह के सुधार कार्य के लिए 248.5 लाख रु. , अनुपयोगी पीएससी स्लीपर के प्रयोग से मैनपुरी गुड्स शेड में प्लेटफार्म के सुधार का कार्य हेतु 85.0 लाख रु.

झांसी – टीकमगढ़ में लोडिंग/अनलोडिंग के कार्य को सुविधाजनक बनाने हेतु कार्य 38.0 लाख रु , चालू वित्त वर्ष 2020-21 में स्वीकृत कुल गुड्स शेड का बुनियादी ढांचा के लिए कुल 2053.5 लाख रु . का प्रावधान किया गया है।

Click