राकेश कुमार अग्रवाल
झांसी। कोरोना महामारी और सूर्यग्रहण का ग्रहण इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भी लग गया। हर वर्ष पूरे तामझाम और सेलेब्रिटी के साए में मनाए जाने वाला योग इस बार घरों में सिमट कर रह गया।
इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 की थीम ‘घर में रहते हुए अपने परिवार के साथ योग करना’ है।
उत्तर मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी और अध्यक्षा उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन श्रीमती ललिता चौधरी सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने-अपने घरों में परिवार के सदस्यों के साथ योग किया।
महाप्रबंधक ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान दौर में योग को अपने जीवन में उतारने से हम कोविड-19 से ना सिर्फ लड़ने बल्कि जीतने में भी सक्षम हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि इससे हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता और श्वसन तंत्र को मजबूत बना सकते हैं। उन्होंने सभी का योग को अपने जीवन में अपनाने के लिए आह्वान किया।
उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मंडलों आगरा, झांसी और प्रयागराज मंडल में मंडल रेल प्रबंधकों सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों, कारखानों के मुख्य कारखाना प्रबंधकों सहित अन्य रेल कर्मियों द्वारा योग अभ्यास किया गया।