जनहित की योजनायें जन-जन तक पहुॅचने से आम आदमी के जीवन में खुशहाली आयी-उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
अपराध और हिंसा के खिलाफ जीरो टालरेन्स के तहत कड़ी कार्यवाही की जा रही है-उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
प्रतापगढ़। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी सुखपालनगर में आयोजित गरीब कल्याण जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुये। इस अवसर पर मा0 सांसद सीमा द्विवेदी, सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता, सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर, शिक्षक स्नातक उमेश द्विवेदी, विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह, प्रभारी भाजपा नागेन्द्र रघुवंशी पूर्व विधायक धीरज ओझा, पूर्व विधायक हरि पताप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने गांवों, गरीब, किसान, महिलाओं, युवाओं तथा समाज के सभी वर्गो के जीवनस्तर को उठाने के लिये योजना का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर किया है। गरीबों को निःशुल्क आवास, शुद्ध पेयजल, सामुदायिक शौचालय, जनधन खाते तथा किसान सम्मान निधि पेंशन उनके निजी खाते में शत् प्रतिशत धनराशि प्राप्त हो रही है। उन्होने कहा कि 9 करोड़ महिलाओं उज्जवला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया है, यही नही मा0 मुख्यमंत्री जी ने वर्ष में 02 बार होली और दीवाली में उज्जवला कनेक्शन धारकों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर दिये जाने की व्यवस्था की गयी है। इसी तरह गरीबों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये 5 लाख रूपये तक आयुष्मान योजना के अन्तर्गत लगभग 5 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है जिसके माध्यम से गरीब व्यक्ति भी किसी भी निजी अस्पताल में निःशुल्क ईलाज की सुविधा प्राप्त कर सकता है। उन्होने युवाओं के रोजगार की चर्चा करते हुये कहा कि सरकार कौशल विकास मिशन के माध्यम से नौजवानों को तकनीकी प्रशिक्षण देकर स्टार्टअप योजना के अन्तर्गत बैंक ऋण उपलब्ध कराकर रोजगार सृजन कर रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से किसानों को दैवीय आपदा में होने वाले नुकसानों से सुरक्षा प्रदान की गयी है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश के सांस्कृतिक वैभव को पुर्नस्थापित करते हुये अयोध्या एवं काशी का विकास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सरकार की नीति अपराध और हिंसा के विरूद्ध जीरो टालरेन्स की है, किसी भी अपराधी और हिंसा में लिप्त व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जायेगा। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही जनहित की योजनायें जन-जन तक पहुॅचने से आम आदमी के जीवन स्तर में बदलाव आया है।