रिपोर्ट – राजकुमार गुप्ता
लखनऊ। आशियाना (10/06/2021) एक्शनएड के द्वारा लगतार लोगों की मदद की जा रही हैं जैसा की हम सभी लोग जानते हैं कि कोविड काल पहली लहर हो या दूसरी लहर उसमें लोगों की ज्यादा से ज्यादा जान बचाने में डाक्टरों व अस्पतालों के फ्रंट लाइन वर्कर्स ने जी जान मेहनत की उसी में हम लोगों ने अपने कुछ डाक्टरों व फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी खोया है जो की किन्ही न किन्ही मेडिकल उपकरणों की कमी की वजह से इसी को ध्यान में रखते हुये गुरूवार को एक्शनएड के एसोसिएट डायरेक्टर खालिद चौधरी व अमरेन्द्र कुमार के द्वारा लोक बंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय आशियाना, लखनऊ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी को पी०पी०ई०किट -150, फेस शील्ड -200, एन- 95 मास्क -200, डिजिटल थर्मामीटर- 25 इंफ्रा रेड थर्मामीटर -10 एवं पल्स ऑक्सीमीटर -20 दिये गये जिससे की आगे आने वाली तीसरी लहर में इन लोगों की मदद हो सके एक्शनएड के एसोसिएट डायरेक्टर खालिद चौधरी का कहना हैं की ऐसे ही आगे भी डाक्टरों व फ्रंट लाइन वर्कर्स की मदद की जाती रहेगी।