पुलिस विभाग में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में उत्कृष्ट कार्य के लिए बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के भीखी सराय निवासी एडिशनल एसपी सुखराम भारती को गणतंत्र दिवस पर गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया है। सेवा अभिलेख के आधार पर अच्छे कार्य के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होने वालों की सूची में उनका नाम शामिल है। राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होने की सूचना पर उनके ग्राम पंचायत के निवासी विमल मिश्रा, रामनाथ वर्मा, बृजेश पाठक, डॉ भरत लाल पत्रकार मनोज तिवारी सहित बीकापुर क्षेत्र के दर्जनों शुभचिंतकों द्वारा खुशी का इजहार करते हुए बधाई दिया है। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के भीखीसराय निवासी एडिशनल एसपी सुखराम भारती अपनी ड्यूटी, कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी के प्रति हमेशा समर्पित रहते हैं।
रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी
एडिशनल एसपी सुखराम भारती राष्ट्रपति पदक से हुए सम्मानित
Click