एम्बुलेंस में ही हो गई 3 बच्चों की डिलीवरी

46

सलोन,रायबरेली।विगत एक हफ्ते से एम्बुलेंश कर्मियों की सहायता से एम्बुलेंश में ही प्रशव पीड़िता की डिलिवरी कराई जा रही है।सुरक्षित डिलेवरी होने के बाद जच्चा बच्चा दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।हाल के 31 दिसम्बर ,2 जनवरी के बाद 4 जनवरी को एक और गर्भवती महिला का प्रशव एम्बुलेंश के अंदर कराया गया है।खास बात यह कि एम्बुलेंश के अंदर होने वाली डिलेवरी में जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित है।मंगलवार को गुंनु का पुरवा मजरे ममुनी से फोन आया कि प्रशव पीड़िता सुषमा देवी पत्नी अयोध्या को तेज पीडा हो रही है।जिसके बाद ईएमटी मानवेन्द्र और पायलेट विजय दुबे एम्बुलेंश से लेकर प्रशव पीड़िता को सलोन सीएचसी आ रहे थे।लेकिन रास्ते मे महिला की पीड़ा तेज हो गई।ईएमटी पाउलेट और आशा बहु कुसुम देवी की मदद से महिला का सुरक्षित प्रशव कराया गया है।महिला ने बच्ची को जन्म दिया है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Click