एम्स व्यापार मंडल का हुआ गठन धर्मेंद्र त्रिवेदी अध्यक्ष और रमाशंकर पांडे बने संगठन मार्गदर्शक

62

रिपोर्ट – दीपक ‘राही’

क्रासर – व्यापारियों का उत्पीड़न नही किया जाएगा बर्दाश्त : मनोज पांडे

रायबरेली – आल इंडिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले एम्स डलमऊ रोड व्यापार मंडल का गठन किया गया । सर्वसम्मति से धर्मेंद्र त्रिवेदी को अध्यक्ष और रमाशंकर पांडे को संगठन मार्गदर्शन प्रभारी, विनोद सिंह संरक्षक, मानस पांडे संगठन व्यवस्थापक, विनोद अवस्थी कोषाध्यक्ष, मनोज द्विवेदी संगठन प्रभारी युवा प्रकोष्ठ, विनय यादव संगठन प्रभारी, धर्मेंद्र शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आशीष त्रिवेदी, शिवा पांडे, गौरव त्रिवेदी, शौर्य मिश्रा को उपाध्यक्ष, अरविंद तिवारी, अनोज सोनी को सचिव, सचिन त्रिपाठी महासचिव, मनीष त्रिपाठी मुख्य सलाहकार, अमित द्विवेदी महामंत्री, विशाल श्रीवास्तव, पंकज पांडे, अर्जुन पंडित, दीपक पाल, शुभम अग्रहरी को संगठन मंत्री, अभिषेक मिश्रा को संगठन प्रवक्ता, दिलीप तिवारी को प्रचार प्रसार मंत्री, हरकेश पासवान, मनीष शुक्ला को संगठन सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज पांडे ने दिलाई । शपथ दिलाते हुए उन्होंने कहा देश की प्रगति और उन्नति में व्यापारियों की महती भूमिका होती है । व्यापारियों के बिना किसी भी राष्ट्र को विकास की मुख्यधारा में ले जा पाना संभव नहीं है । उन्होंने गठित व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए संगठन को और विस्तृत रूप प्रदान करने तथा व्यापारी हितों की रक्षा करने में अपनी जिम्मेदारी और दायित्वों का बखूबी निर्वहन करने के प्रति सचेत किया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भारत गौरव मंच के अध्यक्ष इंद्रेश कुमार शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि व्यापारियों के बिना समाज की कल्पना नहीं की जा सकती । व्यापार मंडल की तरफ से सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया । साथ ही उपस्थित पत्रकारों को भी अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ अनुराग पांडे, आरपी सिंह, समाजसेवी नीलू पांडे, सेंट्रल बार के महामंत्री शशिकांत शुक्ला, विनय बाजपेई, संयोजक डॉ अमिताभ पांडे, जिलाध्यक्ष हरमिंदर सलूजा, विनय बाजपेई, उपेंद्र तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Click