रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड ( महोबा ) ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को सडक पर चल रहे ओवरलोड वाहनों की धरपकड की . उन्होंने वाहनों का आनलाइन चालान काटा .
महोबा जाते समय ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कुलपहाड – महोबा मार्ग पर बडी संख्या में आटो , टैम्पो , और चार पहिया डग्गामार वाहनों को ओवरलोड देखा .
उपजिलाधिकारी ने आधा दर्जन से अधिक डग्गामार वाहनों की जांच में पाया कि सभी चालक दो दर्जन सवारियां बिठाकर चल रहे थे . आटो टैम्पो में भी बडी संख्या में सवारियां थीं . डग्गामार वाहनों के पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस था न ही बीमा न फिटनेस . ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुदन अब्दुल्ला ने न केवल सभी वाहनों का आनलाइन चालान काटा . उन्होंने एआरटीओ से डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिए .