रायबरेली में पुलिसकर्मियों के वाहनों का हुआ चालान

177

रायबरेली-रायबरेली शहर में यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले पुलिसकमियों पर एसपी के निर्देश पर यातायात अधिकारी का डंडा चला।

एसपी कार्यालय के जाने वाली व शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर घंटो चली चेकिंग में नंबर प्लेट गड़बड़ होने और हेलमेट न पहनने वाले 21 पुलिसकर्मियों की गाड़ी का चालान काटा गया।

शनिवार को अभियान चलाकर 21 पुलिसकर्मियों के वाहनों का चालान काटा गया । इस दौरान पुलिसकर्मियों का कोई बहाना नहीं चला। 

इन चौराहों पर काटा गया चालान

एसपी कार्यालय जाने वाली सड़क डिग्री कॉलेज चौराहा सिविल लाइन सहित विभिन्न चौराहों पर पुलिसकर्मियों की गाड़ी का चालान काटा गया। यातायात प्रभारी ने बताया कि सुबह 10 बजे से पूरे शहर में नियम की अनदेखी करने वाले पुलिसकर्मियों के वाहन का चालान काटा गया। सभी को चेतावनी दी गई कि बाइक के आगे व पीछे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के साथ ही हेलमेट लगाकर चलें।

नहीं चला किसी का बहाना

पुलिस में तैनात 21 पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के पकड़े गए। चालान से बचने के लिए जल्दी में घर से निकलने, गर्दन में दिक्कत होने का बहाना बनाते रहे लेकिन किसी को राहत नहीं मिली। नियम का उल्लंघन करने वाले पुलिस कर्मियों का चलान किया गया।

रिपोर्ट – अनुज मौर्य

Click