लालगंज रायबरेली , अयोध्या धाम में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक गांव गांव घर-घर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में ऐहार गांव में कपिल देव तिवारी की अगुवाई में अक्षत कलश यात्रा निकाली गई और घर-घर जाकर लोगों को पीले अक्षत सौंप कर अयोध्या जाकर भगवान श्री राम के दर्शन करने को प्रेरित किया गया। साथ ही आमंत्रण पत्र भी सौपा गया। इस अवसर पर कपिल देव तिवारी ने कहा कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हिंदुओं के लिए गौरव की बात है। हम सबको 22 जनवरी को अपने गांव में दीपावली त्यौहार मना कर मिठाई भी बांटनी चाहिए। विकास तिवारी ने कहा कि भगवान राम का भव्य मंदिर बनने से पूरे विश्व में हिंदुस्तान का गौरव बढ़ा है। इस अवसर पर शुभम वाजपेई, लक्ष्मी शंकर, धीरेंद्र मिश्रा, अमृत बाजपेई अतुल तिवारी, विकास तिवारी, दीपांशु तिवारी,आर्यन शुक्ला अभय तिवारी मनीष तिवारी शशांक मिश्रा संतोष पंडित रजत तिवारी रोहित शुक्ला आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
ऐहार गांव में अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम संपन्न
Click