और जब पुलिस ने रंगेहाथ कच्ची शराब बनाते धर दबोचा

29

इनपुट – अशोक यादव

महराजगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के कमालपुर आवाडीह मे मुखबिर की सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने रंगेहाथ कच्ची शराब बनाते समय पकड़ लिया। अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार लॉक डाउन चेकिंग के दौरान एचसीपी विभाकर शुक्ला हेड कांस्टेबल जागेश्वर प्रसाद कांस्टेबल बलवंत यादव कांस्टेबल जितेंद्र महिला आरक्षी पुष्पा कुमारी के साथ भ्रमण कर रहे थे मुखबिर ने सूचना दी कि कमालपुर आवाडीह मे शराब बनाई जा रही है मुखबिर की सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस को तुमई पासी पुत्र दुलारे निर्मला पत्नी तुमई पासी निवासी कमालपुर आवाडीह घर के सामने टीन शेड के नीचे चूल्हे की भट्टी बनाकर कच्ची शराब उतार रहा था।मौके पर पहुँची पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए शराब सहित उपकरण को थाने ले आयी और लहन को नष्ट कर दिया ।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एचसीपी विभाकर शुक्ला की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है कार्यवाही की जा रही।

Click