सरेनी (रायबरेली)। सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बेनी माधव गंज में लोडर चालक ने सड़क किनारे खड़ी बाइक में टक्कर मार दिया और जब बाइक के स्वामी ने एतराज जताया तो एक दर्जन लोगों ने जान से मारने की नियत से धारदार औजार से उस पर हमला कर दिया,इससे वह घायल हो गया।घटना से हड़कंप मच गया और आंशिक रूप से बाजार बंद हो गई ।सुरक्षा के मद्देनजर चार थानों की फोर्स बुलाई गई और पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 9 नामजद व पांच अज्ञात हमलावरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है।थाना क्षेत्र के रामपुर कला गांव के रहने वाले प्रभाकर सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह बीती शाम को बेनीमाधव गंज बाजार के राजकुमार की दुकान के सामने बाइक खड़ी कर अपने आवश्यक काम निपटाने लगे तभी बेनीमाधवगंज के रहने वाले चालक वसीम पुत्र शहीद ने लोडर बैक कर बाइक में टक्कर मार दिया।इससे बाइक स्वामी व चालक में विवाद होने लगा इस बीच वसीम की मदद में मोहम्मद शरीफ़ उर्फ शिब्बू,जहीर उर्फ शालू पुत्र अब्दुल हमीद,साहिल पुत्र रईस, नंदू ,अकरम ,आलम, मोशीन शारुख ,वसीम व पांच अज्ञात आ गए और प्रभाकर पर धारदार औजार से जानलेवा हमला कर दिया।इससे वह घायल हो गए लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा के दृष्टिगत लालगंज ,गुरबख्शगंज ,खीरो व सरेनी की पुलिस को बुलाया गया इस बीच हमलावरों ने एक अन्य दुकानदार को भी पीट दियाइससे दहशत फैल गई और जब घटनास्थल पर पुलिस ने मोर्चा संभाला तो हमलावर भाग खड़े हुए।लेकिन वसीम व शरीफ पुलिस के हत्थे चढ़ गए।पुलिस दोनों को थाने लाई और घायल की तहरीर पर चार नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। बाजार में आंशिक बंदी है और पुलिस बल भी तैनात है।उधर भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राम प्रताप सिंह ने बताया कि 24 घंटे में आरोपित गिरफ्तार नहीं किए गए तो आंदोलन होगा ।कोतवाल अजीत कुमार विद्यार्थी का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है बाकी बचे आरोपियों पर दबिश दी जा रही है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है।अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट
और जब बुलानी पड़ी गई कई थानों की फोर्स
Click