औषधि निरीक्षक ने नशे में प्रयोग की जाने वाली दवाओं का विक्रय न करने के दिए निर्देश

10

महोबा , जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के निर्देशानुसार मनोज कुमार सिंह, औषधि निरीक्षक द्वारा शहर स्थित दवा विक्रेताओं के साथ एक युद्ध नशे के विरूद्ध, सी0सी0टी0वी0 कैमरा अनिवार्यता एवं दवाओं का विक्रय डाक्टर पर्चे पर ही विक्रय करने हेतु अभियान चलाया गया। किसी भी प्रकार की नशे में प्रयोग की जाने वाली दवाओं का विक्रय न करने हेतु निर्देश दिये गये। मौके पर रूसिया मेडिकल स्टोर परमानन्द चौराहा का औचक निरीक्षण करते हुए डाक्टर पर्चे पर फुटकर दवाओं का विक्रय करने हेतु निर्देश दिये गये साथ ही 2 संदिग्ध औषधियों का नमूना जांच एवं विश्लेषण हेतु लिया गया एवं मौके पर नोटिस भी प्राप्त करायी गयी।

उक्त कार्यवाही के दौरान अग्रवाल मेडिकल स्टोर के संदीप अग्रवाल, सेठ मेडिकल स्टोर के सन्तोष कुमार सेठ, सोनी मेडिकल स्टोर के सौरभ सोनी, रूसिया मेडिकल स्टोर के मनोज रूसिया, अनुपम मेडिकल स्टोर के अनिल कुमार पुरवार, लाइफ केयर फार्मेसी के प्रांजल कुमार सोनी, वैष्णवी मेडिकल स्टोर के राहुल चौरसिया व विवेक कुमार, निर्मल मेडिकल स्टोर के निर्मल कुमार, मां विन्ध्यवासिनी मेडिकल स्टोर के गौतम कुमार, मंगलम मेडिकल स्टोर के अभिषेक पटेल, जीवन केयर फार्मेसी के अमायत मजूमी, आशीर्वाद मेडिकल स्टोर के विपिन भदौरिया, सत्कार मेडिकल स्टोर के विक्रांत गोयल, मां वैष्णो फार्मेसी के राहुल तिवारी, पालीवाल मेडिकल स्टोर के सौरभ पालीवाल आदि रहे।

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

Click