रिपोर्ट – सुरेश दत्त
रायबरेली – यूं तो रायबरेली व अमेठी को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, मगर जब से राहुल गांधी अमेठी संसदीय सीट से चुनाव हारें हैं तब से अमेठी के साथ साथ रायबरेली में भी कांग्रेस निष्क्रिय होती जा रही है, और भाजपा रायबरेली में भी लगातार कांग्रेस पर घेराबंदी कर रही है, आज कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में भाजपा नेताओं ने अमेठी के पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है, राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक रायबरेली को एक पत्र सौंपते हुए प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।
इस बयान से है नाराजगी
दरअसल बताते चलें कि राहुल गांधी ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि देश के युवा मोदी की असलियत समझ जाएंगे तो उनकी पीठ पर डंडा मारेंगे और राहुल गांधी ने यह भी कहा था कि 6 महीने बाद ऐसी स्थिति बन जाएगी की मोदी घर से बाहर नहीं निकलेगा, इस बयान के बाद लगातार राहुल गांधी के खिलाफ भाजपाई आक्रोशित हैं और रायबरेली में भी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने एसपी रायबरेली को शिकायती पत्र सौंपकर राहुल गांधी पर तत्काल मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें
रायबरेली में डीएम ने जिसे कहा गम्भीर शिकायत, अधिकारियों ने कर दिया उसी का झूंठा निस्तारण
पार्टी नहीं देश के पीएम हैं मोदी
भाजपा पदाधिकारियों एडवोकेट अर्चना दीक्षित, सन्तोष पांडेय व अन्य पदाधिकारियो की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी एक पार्टी के नहीं बल्कि देश के पीएम हैं और उन पर ऐसी टिप्पणी करने वाले पर तत्काल मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाही करनी चाहिए, इसीलिए हम लोगों ने राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।