नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी सीमा राय ने गुरुवार के शाम को किरण गुप्ता की शिकायत पर स्थलीय निरीक्षण किया। वह पंचायत कर्मियों के साथ वार्ड नंबर 5 में पहुंची और समस्याओं की जानकारी ली।वार्ड नंबर 5 में किरण गुप्ता ने शिकायत करते हुए कहा कि कॉलोनी में 14 लोगों ने मकान लिया है जिनमें से आठ लोग मकान बनवाकर परिवार सहित रह रहे हैं।
लेकिन नगर पंचायत द्वारा कोई भी सुविधा अभी तक मुहैया नहीं कराया है शिकायतकर्ता में मांग किया है की सड़क नाली एवं प्रकाश की व्यवस्था न होने के कारण नारकीय जिंदगी हो गई है। क्यों बरसात के दिनों में जीन दूभर हो जाता है। बरसात का एवं घरों का पानी इकट्ठा हो जाने के कारण रोग फैलने की आशंका हमेशा बनी रहती है। अधिशासी अधिकारी ने बताया की सफाई के लिए बोल दिया गया है।
रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी
किरण गुप्ता की शिकायत पर ईओ ने किया निरीक्षण गोसाईगंज/अयोध्या
Click