अयोध्या। पूर्व सूचना के अनुसार विकासखण्ड परिसर तारुन में लगाई गई भारतीय किसान यूनियन तहसील इकाई द्वारा पंचायत संयुक्त खंड विकास अधिकारी श्री हरिशंकर मिश्रा के गुंडई, गाली गलौज ,व अश्लील हरकतों के कारण अनिश्चितकालीन धरने में परिवर्तित हो गई।
भाकियू नेताओं ने मांग किया कि संयुक्त खंड विकास अधिकारी ,दलाल व्यक्तियों की सूची उजागर करें, अश्लील हरकत , गाली गलौज तथा जातिसूचक शब्दों से गाली देने की घटना की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की जाए। तथा चेतावनी भी दिया कि दोनों मांगों के पूर्ण न होने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा तथा महा आंदोलन किया जाएगा।
विदित है कि भारतीय किसान यूनियन तहसील अध्यक्ष बीकापुर संतोष वर्मा द्वारा उप जिला अधिकारी बीकापुर ,व खंड विकास अधिकारी तारुन को लिखित सूचना देने के बाद 28 जनवरी 2023 को विकासखंड परिसर तारुन में किसान पंचायत लगाई गई थी।
जिसके संबंध में दोनों अधिकारियों द्वारा पत्राचार भी किया गया था शांतिपूर्ण पंचायत चल ही रही थी कि संयुक्त खंड विकास अधिकारी द्वारा पंचायत में पहुंचकर गुण्डई , गाली गलौज करना, भाग जाने तथा लाठी और गोली चलवा देने की धमकी देने और दलित महिला के साथ अश्लील हरकत करने लगे जिसके कारण भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता व किसान काफी आक्रोशित हो गए।
परंतु पंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने स्थिति को संभालते हुए कार्यकर्ताओं को शांत कराया और शांति से पंचायत करने का निर्देश दिया।
संयुक्त खंड विकास अधिकारी हरिशंकर मिश्रा के कृत्य से नाराज भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने आरपार की लड़ाई लड़ने की घोषणा करते हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ कर दिया और सारी समस्याओं को छोड़कर मात्र दो समस्या की मांग करने लगे 1-संयुक्त खंड विकास अधिकारी द्वारा दलाल व्यक्तियों की सूची उजागर की जाए 2- संयुक्त खंड विकास अधिकारी द्वारा की गई गाली गलौज ,जान से मारने की धमकी व अश्लील हरकत तथा गुंडई की प्राथमिकी दर्ज कराई जाए।
भारतीय किसान यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी है कि जब तक दोनों समस्याओं का समाधान नहीं होता है तब तक अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा और समय-समय पर आंदोलन की रूपरेखा बदलते हुए महा आंदोलन किया जाएगा।
आंदोलन में राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा के अलावा जिला उपाध्यक्ष अरविंद गिरी, तहसील अध्यक्ष संतोष वर्मा ,महेंद्र वर्मा ,रामगो मेंपाल मौर्य ,मस्तराम वर्मा ,लल्लू उपाध्याय, राजमणिदुबे, रामफूल यादव, गुरुदीन वर्मा, जगदीश यादव ,सती प्रसाद वर्मा सहित 50वो महिला पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आज दूसरे दिन विकासखंड तारुन परिसर के बाहर भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा समस्या समाधान की दिशा में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया।
- मनोज कुमार तिवारी