केन्द्र प्रभारी की मनमानी से किसान त्रस्त

27

रायबरेली। किसानों की सहूलियत व उपज का अधिकतम मूल्य दिलाने के लिए खोले गये धान क्रय केन्द्रों पर केन्द्र प्रभारी की मनमानी से किसान त्रस्त है। कई दिनों से केन्द्र पर पड़े किसानों की तौल टोकन के बाद भी न होने से किसान अपनी उपज को बिचौलियों के हाथ मिट्टी मोल बेचनें को मजबूर हो रहे हैं।

बताते चलें कि उपमण्डी स्थल पर धान क्रय केन्द्र तृतीय जो कि एफसीआई के तहत संचालित है जिस पर तैनात केन्द्र प्रभारी अनूप मिश्रा द्वारा लगातार किसानों की अनदेखी कर व्यापारियों की तौल करा लाभ कमा रहे हैं वहीं किसान टोकन मिलने के बाद भी 15 – 15 दिन से ट्राली लगाकर मण्डी स्थल पर कड़ाके की ठण्ड में अपनी बारी का इन्तजार कर रहा है।

यही नही किसानों का कहना कि वह उपज किराये के वाहनों पर लेकर आये है यदि इसी तरह 15-15 दिनों तक तौल न हुई तो उन्हे इतना किराया भुगतना पड़ेगा। जितने में एक व्यापारी उनके घर से ही धान उठा लेता और उसे भुगतान कर देता।

क्षेत्र के किसान धर्मेश कुमार ने बताया कि 14 दिसम्बर को आधे धान की तौल करायी है और आधा धान ऐसे ही पड़ा हुआ है। वहीं विजय ने बताया कि केन्द्र प्रभारी अनूप मिश्र के पहले एहसान अली केन्द्र प्रभारी थे उनके पास उनके कागज जमा थे।

जिस पर उन्होने 16 दिसम्बर के लिए टोकन दिया था परन्तु उनके जाने के बाद आये केन्द्र प्रभारी अनूप मिश्र द्वारा मनमाने ढंग से तौल करायी जा रही है और उन्हे जनवरी की अन्तिम तिथि धान तौलाने के लिए आबंटित कर दी।

किसानों ने बताया कि केन्द्र प्रभारी द्वारा टोकन से तौल न करा मोटा कमीशन खाया जा रहा है कहने के लिए दिन में मात्र दो चार किसानों की तौल करा ली जा रही है।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click