डलमऊ रायबरेली – अगेती गेहूं और सरसों की बुवाई कर चुके किसानों को नहर में पानी न आने से अब चिंता सताने लगी है कहीं कहीं तो किसान खेत की छपाई न कर पाने की वजह से अभी तक गेहूं की फसल की बुवाई भी नही कर पाए हैं खेतर के किसान इंतजार में हैं कि नहर में पानी आये तो खेत की छपाई कर गेहूं की बुवाई कर सके नहर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के लापरवाही चलते अभी तक कैनाल पम्प सूखा पड़ा है क्षेत्र में गेहूं और सरसों की बुवाई का एक महीने से ऊपर हो चुका है अभी तक फसलों की सिंचाई नही हो पाई है पूरे लालता गांव के रहने वाले किसान रमेश चन्द्र यादव , विंदादीन राकेश कुमार जोहवा नटकी गांव के अवधेश कुमार , अनिल कुमार ,बसन्त , अमृत लाल पूरे सेखन गांव के विनोद कुमार ,प्रहलाद , टिंकू सर्मा , पूरे तिलंगा गांव के मनोज यादव आदि किसानों ने बताया कि अगर समय से गेहूं व सरसों फसल की सिंचाई नही हो पायी तो फसल की पैदावार कम पड़ जाएगी वहीं नहर विभाग के सहायक अभियंता चेतन सक्सेना से पूंछे जाने पर बताया कि हमारे द्वारा सभी नहरों की सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया है पिछले दिनों दस दिसम्बर से पानी छोड़ने के लिए कैनाल पम्प के कर्मचारियों को बोल दिया गया था लेकिन शायद अभी कैनाल पम्प की मसीने खुली पड़ी हैं और पीछे बोर में गंगा जी की बालू सिल्ट गयी है जिससे नहर में पानी छोड़ने में कठिनाई हो रही है बोर में सिल्ट हुई बालू हटाने के लिए कैनाल पम्प के सहायक अभियंता आनंद कुमार को बोल दिया गया है जल्द ही नहर में पानी छोड़ दिया जाएगा वहीं कैनाल पम्प के सहायक अभियंता आनन्द कुमार से फोन पर बात करने की कोसिस की गई तो उनका फोन बंद था।
रिपोर्ट- विमल मौर्य
कैनाल पम्प पड़ा सूखा कैसे होगी गेहूं और सरसों फसल की सींचाई किसान परेशान
Click