कोरोना के बीच मानसिक अवसाद पर राष्ट्रीय वेबिनार

34

चित्रकूट। लोक शिक्षा, संस्कृति एवं समाज कल्याण ट्रस्ट, चित्रकूट के अन्तर्गत नेशनल वेबिनार सम्पन्न हुआ।इस गरिमापूर्ण वेबिनार में डा.कृपाशंकर तिवारी जी ने ”कोरोनाजनित महामारी के बीच में मानसिक अवसाद के नियंत्रण में योग की भूमिका”” तथा डास. अर्चना चतुर्वेदी ने””मनोरोगों के नियंत्रण में योग के व्यावहारिक अनुप्रयोगों पर व्याख्यान दिए। डा. कमलेश धापक ने योग के द्वारा शारीरिक, मानसिक रोगों के नियंत्रण के साथ सामाजिक समस्याओं के निवारण के उपाय बताए। डा.अभिनव शर्मा तथा ईशान थापक ने आसन व ध्यान की विभिन्न मुद्राओं पर प्रकाश डाला।ट्रस्ट की महासचिव नीलम थापक ने आभार प्रदर्शन करते हूए कहा कि योग का महत्व सार्वकालिक है और ट्रस्ट ने इस क्षेत्र में विशद अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए चित्रकूट योग संस्थान की स्थापना की है।

Click