कोरोना मरीजों से प्रतिदिन पूछे कुशल क्षेम व करें मानवीय व्यवहार : डीएम

15
  • पी0पी0टी0 किट मास्क, थमर्ल स्कैनिंग, ऑक्सीमीटर, सेनेटाइजर, महत्वपूर्ण जीवन रक्षक दवायें आदि की उपलब्धता रहे बनी : डीएम

  • कंट्रोलरूम रहे पूरी तरह से सक्रिय : वैभव

रिपोर्ट – दुर्गेश सिंह

रायबरेली – जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कैम्प कार्यालय में कोविड-19 वायरस के दृष्टिगत बचाव हेतु बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी एमओआईसी नोडल अधिकारी विभिन्न व्यवस्था, सीएमओ, सीडीओ आदि को निर्देशित किया कि कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो तथा उनको मिलने वाला भोजन आदि अन्य सुविधाए गुणवत्ता व मानक के अनुरूप रहे। प्रतिदिन कोरोना मरीजों से बातचीत कर उनका मानवीय भावनाओं के साथ हालचाल लिया जाये। किसी प्रकार की दिक्कत हो तो उसका तत्काल निराकरण करे। एल-1, एल-2 कोरोना अस्पतालों में समुचित व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिदिन कोरोना, एंटीजेन टेस्ट में वृद्धि लाये साथ ही स्वास्थ्य प्रोटोकाल तथा शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करे। आम जन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क के उपयोग पर बल दिया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि हॉट स्पाट के क्षेत्रों में सभी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रहे कही पर भी किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। सरकार कोरोना के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील है हम लोग शीघ्र ही कोरोना को हरा देंगे। पी0पी0टी0 किट मास्क, थमर्ल स्कैनिंग, ऑक्सीमीटर, सेनेटाइजर, महत्वपूर्ण जीवन रक्षक दवायें आदि की उपलब्धता बनी रहे। एन्टीजेन टेस्ट द्वारा किसी के कोरोना पॉजिटिव आने पर उसका मानवीय संवेदनाओ व सतर्कता के साथ पूरी तत्परता से इलाज किया जाये। वित्ताय सम्बन्धी कार्य किये जाये। उनमें वित्ताय नियमों का कड़ाई से पालन किया जाये। इसके अलावा निगरानी कमेटी के सदस्य एस0डी0एम बीडीओ आदि पूरी तरह से सक्रिय होकर सौपे गये कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा करें, कल के लिए कोई भी कार्य न छोड़े। सीडीओ व सीएमओं को निर्देश दिये कि कंट्रोल रूम को पूरी तरह से सक्रिय रखते हुए प्रतिदिनि समीक्षा करते हुए शासन द्वारा प्रतिदिन भेजी जाने वाली सूचना समय व त्रृटि रहित भेजे। बैठक में सीएमओ डा0 संजय कुमार शर्मा ने जिलाधिकारी को जनपद में मिले आज कोरोना पाजिटिव केस तथा किये गये सभी एमओ आईसी आदि के कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर सीडीओ अभिषेक गोयल, डा0 बीरबल आदि बड़ी संख्या में चिकित्सीय अधिकारी उपस्थित थे।

Click