कोरोना वॉरियर्स के रूप में सामने आया सुरेन्द्र पाल ग्रामोदय उ.मा.विद्यालय का पुरातन छात्र परिषद

24

चित्रकूट । सुरेंद्र पाल ग्रामोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चित्रकूट के पुरातन छात्र परिषद ने कोरोना महामारी से बचाव हेतु पीएम केयर्स के नाम 11,111 रुपए की धनराशि का चेक , दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव डॉ अभय महाजन को सौंपा।

पुरातन छात्र परिषद विद्यालय से पास आउट विद्यार्थियों का संगठन है। जो कि परिषद के माध्यम से वर्षभर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के मध्य में रहकर काम करता है। वर्तमान में वैश्विक संकट कोविड-19 चाइनीस वायरस महामारी घोषित है। जिसके चलते देश में 21 दिनों का संपूर्ण लाॅक डाउन था । जिसकी अवधि पूरी होने पर पुनः 19 दिन का लॉक डाउन बढ़ा दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संकट की इस घड़ी में सभी को एकजुट रहने एवं अपने सामर्थ्य के अनुसार आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से पीएम केयर्स में दान देने की अपील पिछले दिनों की गई थी। भारत रत्न नानाजी देशमुख के संकल्प का यह शाश्वत प्रकल्प सदैव समाज में पीड़ित एवं उपेक्षित वर्ग की सहायता के लिए आगे रहता है। आपदा की इस घड़ी में निराश्रित एवं वंचितों की सहायता हेतु सुरेंद्र पाल विद्यालय पुरातन छात्र परिषद ने देश -विदेश में रह रहे पुरातन छात्रों का आर्थिक सहयोग के लिये आह्वान किया, जिसपर परिषद के बैंक खाते में विभिन्न माध्यमों से छात्रों ने सामर्थ्य अनुसार धनराशि का सहयोग किया।यह पूरी तरह पुरातन छात्रों से संग्रहित की गई धनराशि है। जिसे आज पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र सोनी के निर्देशन में स्थानीय सदस्यों के माध्यम से दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव डॉ अभय महाजन को पीएम केयर्स फंड के नाम का चेक सौंपा है। संगठन सचिव डॉ अभय महाजन ने परिषद द्वारा इस सहायता राशि के लिए पी०सी०पी एवं सहयोग करने वाले समस्त विद्यार्थियों का आभार जताया है। इसके साथ ही समाज में कोई भी निराश्रित एवं असहाय व्यक्ति हमें आसपास दिखाई पड़ता है उसकी यथासंभव मदद करने का प्रयास अपने स्तर से करने का आवाहन पुरातन छात्र परिषद को दिया है। सुरेंद्र पाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री मदन तिवारी एवं परिषद के प्रभारी वरिष्ठ प्राध्यापक श्री अशोक दीक्षित ने विद्यालय परिवार की तरफ से परिषद द्वारा किए गए सहयोग का आभार व्यक्त किया। पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सोनी का कहना है कि आपदा के इस संकट में लाॅक डाउन का पालन हम सभी को आने वाले दिनों में भी पूर्व की भांति ही प्रमुखता से करना चाहिए। परिषद के कोषाध्यक्ष अशोक सोनी, संगठन मंत्री विजय यादव, सचिव अंकित त्रिपाठी एवं सदस्य शुभम राय त्रिपाठी मौजूद रहे।

Click