कोरोना से जागरूक करने के लिए भाजपाई उतरे सड़कों पर

11

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड़ (महोबा)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले में कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में आज पूरी टीम उतर पडी।

पार्टी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सुगिरा गांव में अभियान चलाकर मास्क बांटे गए और लोगों को जागरूक किया गया।

भारतीय जनता पार्टी के इस जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को पत्रक वितरित किये जा रहे हैं जिसमें बीमारी से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर द्वारा कुलपहाड़ मंडल के सुगिरा गांव में जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें उन्होंने गांव के सभी 15 वार्ड में कार्यकर्ताओं के साथ जाकर लोगों को पत्रक और मास्क का वितरण किया उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों में जहां स्वास्थ्य सेवायें बहुत ही उच्च स्तर की है वहां भी इस बीमारी से लोग बच नहीं सके इस बीमारी से बचने का एकमात्र उपाय इसके संक्रमण को रोकना है और उसके लिए एक दूसरे से दूरी बनाकर रहना होगा एवं चेहरे पर हमेशा मास्क लगाकर रखें। साबुन से लगातार हाथ धोते रहें। तभी इससे बचाव हो सकता है इस अवसर पर महेश सेन, रामबाबू सोनी , वीर सिंह राजपूत , अरविंद तिवारी , माधव कुशवाहा , जय प्रकाश गुप्ता , पिंटू गुप्ता , राजू रैकवार , दाऊ विश्वकर्मा , सन्तोष प्रजापति , कालीचरण श्रीवास , अशोक बाल्मीकि , अर्जुन सैनी , चतुरसेन तिवारी , कुलपहाड़ मंडल अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह , महामंत्री दिनेश गोस्वामी , आईटी सेल जिलाध्यक्ष जयेंद्र सिंह व अमित द्विवेदी उपस्थित रहे।

Click