कोरोना से पहली मौत सरैया गाँव में पसरा सन्नाटा, पूरा गांव हाट स्पॉट बना

47

चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने आज विकासखंड मानिकपुर के ग्राम पंचायत सरैया में हुई रविवार को एक युवक की मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने पर पूरे क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है।

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मानिकपुर श्री संगम लाल तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री बलवंत चौधरी को निर्देश दिए पूरे गांव की सभी गलियां अच्छी तरह से सील कर दी जाए ताकि कोई बाहर तथा अंदर प्रवेश न कर पाए। उन्होंने यह भी कहा कि स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा राजस्व विभाग के कर्मचारियों को भी इस हॉटस्पॉट के गांव में लगा दिया जाए ताकि वह लोग सतर्क निगरानी रखें इसके अलावा गांव में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी तैनात किया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार से कहा कि पूरे गांव को सेनीटाइज करा दें तथा पूरे घर को सील करा दिया जाए इसके अलावा सभी का सैंपल अवश्य कराएं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पहले से ही हम लोग सतर्क थे युवक की मौत के बाद पूरी सुरक्षा के साथ अंतिम संस्कार कराया गया था सोमवार को देर रात ही परिवार के तीन सदस्यों का नमूना लिया गया और संपर्क करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है तथा सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान से कहा कि होम डिलीवरी के माध्यम से अति आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था कराएं ताकि किसी को कोई समस्या ना हो।

Click