२७ चिकित्साकर्मियों की हुई कोविड -१९ जांच
राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड (महोबा)। कोरोना संक्रमण की जांच का दायरा बढने एवं प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड १९ की जांच का कैलेण्डर जारी होने के बाद प्रथम चरण में रविवार को सभी चिकित्साकर्मियों का परीक्षण किया गया।
नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आज २७ चिकित्साकर्मियों का कोविड १९ के प्रोटोकाल का पालन करते हुए लैब टैक्नीशियन गौरव अग्रवाल ने कुलपहाड व भरवारा में तैनात सभी चिकित्सकों , आयुष चिकित्सकों , फार्मासिस्ट , एएनएम , वार्ड व्याय , स्वीपर का सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए लैब में भेज दिया है।
गौरतलब है कि प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने कोविड १९ परीक्षण का कैलेंडर जारी किया है। कैलेंडर के अनुसार १५ जून को वेंडर्स , डिलीवरी व्वाय व ढाबों पर काम करने वाले सभी कर्मियों , १६ जून को होम डिलीवरी देने वाले अन्य कर्मियों , १७ जून को ड्राईवर, कंडक्टर , आटो रिक्शा चालकों , १८ जून को फ्रंटलाइन वर्कर्स व केमिस्ट एवं १९ जून को शहरों से वापस आए मेहनतकश श्रमिकों का कोविड १९ परीक्षण किया जाएगा. ताकि किसी प्रकार की असुविधा और अफरातफरी न हो।