कौशाम्बी| जनपद में नोबल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बुधवार को बढ़कर 2 हो गई है। जिला प्रशासन ने Covid 19 मरीजों को कोटोवा-एट-बनी झूसी प्रयागराज जनपद शिफ्ट कर दिया गया है। यह जानकारी जिला सर्विलांस अधिकारी हिन्द प्रकाश मणि ने एक जारी विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया को दी है।
गौततलब है कि सिराथू तहसील के पचम्भा गांव में 3 दिन पहले एक युवक में नोबल कोरोना वाइरस के लक्षण मिले थे। युवक 29 मार्च को हरियाणा प्रान्त से अपने गांव लॉक-डाउन के समय पंहुचा था। जिसको प्रशासन ने एतिहात बरतते हुए युवक को क्वारंटाइन सेंटर में ठहरा दिया। हेल्थ जाँच में युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में पंहुचा दिया है। युवक में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद हरकत में आये अफसरों ने गांव को सीज़ कर गांव को आइसोलेट करने का काम तेज कर दिया। गांव के क्वारंटाइन सेंटर में पहले से मौजूद 8 लोगो का हेल्थ चेकअप कराया गया। जिसमे से आज एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। शेष अन्य की रिपोर्ट अभी नहीं आ सकी है। बताया जा रहा है कि आज कोरोना पॉजिटिव मिला मरीज क्वारंटाइन सेंटर में हरियाणा से आये युवक के संपर्क में आया था।
जिला सर्विलांस प्रभारी डॉ हिन्द प्रकाश मणि ने बताया अब तक कुल 2 मरीज की जांच रिपोर्ट नोबल कोरोना पॉजिटिव मिली है। संभावित 28 मरीजों को चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है। 27 के सैम्पल भेजे गए थे ,जिनमे से 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, 5 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 19 लोगो की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है, जबकि 4 लोगो को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया। पॉजिटिव मरीजो को प्रयागराज के सेंटर में भेजा गया।
Click