कौशाम्बी : बोर्ड परीक्षा में नकल का कारनामा, खुलासा, गिरफ्तार

35

कौशाम्बी । मोहब्बतपुर पइसा थाना व स्वाट टीम ने अपने ज्वाइंट ऑपरेशन में नकल के काले कारनामे का खुलासा किया है । पुलिस ने इस मामले में श्याम किशोर इंटरमीडिएट कालेज के केंद्र व्यवस्थापक सुरेंद्र सिंह व उसके सहयोगी सत्यनारायण सिंह को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपितों के पास से 13 लिखित उत्तर पुस्तिकाएं, 02 पर्ची बरामद की है । पुलिस अब आरोपितों को धोखाधड़ी व सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है ।

एसपी अभिनंदन ने बताया कि जनपद में चल रही हाई स्कूल, इंटर की बोर्ड परीक्षा में कुछ लोग नकल कराने के लिए सक्रिय है । जिसकी सूचना पर स्वाट, सर्विलांस व थाना प्रभारियों की टीम ने ऐसे संदिग्ध के खिलाफ पिपरी, सराय अकिल, चरवा, सैनी व मोहब्बतपुर पइंसा थाना में अभियोग दर्ज किया गया था । मोहब्बतपुर पइंसा थाना पुलिस ने सुरेंद्र सिंह, व सत्यनारायण सिंह निवासी थाना धाता जिला फतेहपुर को गिरफ्तार किया है । इनके पास से 4 गणित विषय व 9 जीव विज्ञान विषय की उत्तर पुस्तिकाएं व पर्ची बरामद की गई है । सभी आरोपितों के खिलाफ गैंगेस्टर व राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही की जाएगी ।

Click