क्वॉरंटीन सेन्टरोंं में आइसोलेट लोगों के चाय-नाश्ते की भाजपाइयों ने ली जिम्मेदारी

93
IMG-20200407-WA0454

रायबरेली। शहरों एवं विभिन्न प्रांतों से पलायन करके गांव वापस लौटे लोगों से उनके घर परिवार,गांव एवं समाज का कोई व्यक्ति किसी भी हाल में संक्रमित न हो जिसके लिए क्वारंटीन सेन्टर बनाए गए हैं। जिनमें बाहर से आए लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया गया है, जहां पर सभी का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। विदित हो कि बीती 5 अप्रैल को क्षेत्रीय बछरावां विधायक रामनरेश रावत ने क्षेत्र के क्वारंटीन सेन्टरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रतिनिधि कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि क्वारंटीन सेन्टरों में जहां भोजन का इंतजाम तहसील, ब्लॉक एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। वहीं भाजपा विधायक रामनरेश रावत के आवाहन पर क्षेत्रीय भाजपा पदाधिकारियों ने क्वारंटीन लोगों के चाय,नाश्ते एवं जलपान की स्वयं जिम्मेदारी ली है।

जिसमें प्रमुख रूप से…

बछरावां ब्लाक में जिम्मेदारी….

1-आवासीय विद्यालय,रैन की जिम्मेदारी द्विवेदी ‘प्रवेश धानुक ने, आश्रम पद्यति विद्यालय – समोधा की  जिम्मेदारी विपिन बाजपेई ‘राजकुमार गुप्ता ने

3-आरडीआर के इण्टर कालेज की जिम्मेदारी प्रवेश, वर्मा और प्रीति पांडेय ने ली है।

 शिवगढ़ ब्लाक में जिम्मेदारी….

1-केंद्रीय विद्यालय की जिम्मेदारी रतीपाल रावत ने

2– श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कालेज की जिम्मेदारी सतेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया उर्फ शशी बाबू ने

3– श्री शिवकुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इंटर कालेज की जिम्मेदारी अनुज मौर्या ने

4. न्यू पब्लिक इण्टर कालेज की जिम्मेदारी जी.बी. सिंह ने

5.जनता इण्टर कालेज की जिम्मेदारी शरद कुमार सिंह कोआर्डिनेटर वीके शुक्ला ने ली है।

महराजगंज ब्लाक की जिम्मेदारी ….

1. न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल -सलेथू की जिम्मेदारी जय प्रकाश साहू ने

2. न्यू स्टैंडर्ड डिग्री कालेज सलेथू -की जिम्मेदारी

सरोज गौतम ने

3-जीजीआईसी महराजगंज की जिम्मेदारी सतेंद्र प्रताप सिंह ने

4. जीजीसीआई हलोर की जिम्मेदारी अवधेश मिश्रा ने

5. सरस्वती इण्टर कालेज -महराजगंज की जिम्मेदारी सुधा अवस्थी ने

6. गुरुकुल डिग्री कालेज -पुरासी की जिम्मेदारी भूपेश मिश्रा ने

7. गुरुकुल इंटर कालेज -पुरासी की जिम्मेदारी

सूर्य प्रकाश वर्मा ने

8-अम्बेडकर इण्टर कालेज/डिग्री कालेज- बाबा बाबुरिहा महराजगंज की जिममेदारी प्रभात साहू ने ली है।

विधायक प्रतिनिधि कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त क्वारंटीन सेन्टरों पर मंगलवार की सुबह से चाय नाश्ते का प्रबंध भाजपा पदाधिकारियों द्वारा शुरू कर दिया गया है। हाल ही में विधायक रामनरेश रावत जी के सुपुत्र ब्रिटेन से वापस आये हैं जिनकी सभी जांचे ठीक है पर सावधानी वश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं प्रदेश नेतृत्व की सलाह पर विधायक रामनरेश रावत के पूरे परिवार ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। परन्तु संचार माध्यमों से वो हर पल क्षेत्र में नजर रक्खे है एवं प्रशासन से संवाद बनाये हैं। हर ब्लाक में कुछ जिम्मेदार लोगो की समिति बना दी है जो क्षेत्र की समस्याओं से अवगत होकर लोगो की मदद कर रहे हैं। कृष्ण कुमार का कहना है कि यदि किसी को कोई खाने पीने या जीवन यापन की अन्य कोई परेशानी हो तो निम्न नम्बरो पर सूचित कर सकते हैं…

8887150977 – बछरावां विधायक रामनरेश रावत , 7233844321 किशन कुमार की विधायक प्रतिनिधि

कृष्ण कुमार ने सभी से अपील की है कि सभी लोग घरों में रहें, सुरक्षित रहें।

Click