क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी पूर्व निरीक्षक कार्यालय तहसील बीकापुरके सप्लाई इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर की तानाशाही से फरियादी परेशान

28

राशन कार्ड के लिए फरियादियों द्वारा किए गए आवेदन के बाद भी नहीं बन रहा राशन कार्ड ना ही राशन कार्ड में नए नामो को किया जा रहा दर्ज।
आपूर्ति कार्यालय तहसील बीकापुर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी पूर्ति निरीक्षक कार्यालय तहसील बीकापुर जिनका जनसुनवाई समय 10:00 बजे से 12:00 बजे तक निर्धारित किया गया है 12:00 बजे के बाद साहब क्षेत्र में निकल जाते हैं या घर चले जाते हैं कोई पता नहीं लेकिन बताते हैं कि क्षेत्र भ्रमण ही करते हैं सूत्रो ने बताया की महीना भर से किए गए ऑनलाइन के बाद भी राशन कार्ड में ना तो कोई नया राशन कार्ड बन रहा है और ना ही बने राशन कार्ड में नए लोगों का नाम ही दर्ज किया जा रहा है सप्लाई इंस्पेक्टर विनोद यादव को अधिकारियों का कोई खौफ नही है मनमर्जी कार्यालय चलाया जा रहा है। यहां तक कि हमारे स्थानीय संवाददाता ने बताया कि बीकापुर आपूर्ति कार्यालय का अधिकांश कार्य इसी तरह चलता है। उच्च अधिकारियों महोदय से अनुरोध है कि पब्लिक को परेशान ना करें उनकी समस्याओं का निस्तारण करें तथा समय से उपस्थित न होने वाले अधिकारियों के विरुद्ध भी संबंधित कार्रवाई करने का कष्ट करें। संजय तिवारी लुत्फाबाद बछौली, सुमन यादव कोदैला, तथा सचिन तिवारी, विनोद तिवारी, आदि ग्रामीणों ने ठिठुरती ठंड में आपूर्ति कार्यालय बीकापुर के बरामदे में बैठे साहब द्वारा काम किए जाने का इंतजार कर रहे थे भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा को लाघते हुए नवागत सप्लाई इंस्पेक्टर महोदय बीकापुर तहसील के बड़े साहब बन गए हैं लोग राशन कार्ड बनवाने के लिए परेशान है कुछ लोग राशन कार्ड में नाम बढ़ाने के लिए परेशान है ऑनलाइन महीने भर करने के बाद भी लगातार दौड़ाया जाता रहता है। सूत्रों के मुताबिक बताया जाता है कि राशन कार्ड में नाम बनवाना हो या राशन कार्ड बनवाना हो तो उसी हिसाब से इस कार्यालय में सुविधा शुल्क देने की भी व्यवस्था को दलालों द्वारा कराई गई बताई जाती है।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

Click