महराजगंज, रायबरेली। क्षेत्र के चंदापुर मार्ग स्थित अवसेर गिरि मठ के राम जानकी मंदिर में माता काली जी की मूर्ति स्थापित की गई। मूर्ति स्थापना से पूर्व मठ से क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे।
बताते चलें कि क्षेत्र के चंदापुर मार्ग स्थित अवसेर गिरि मठ स्थित राम जानकी मंदिर में माता काली जी की मूर्ति स्थापना को लेकर शतचंडी महायज्ञ एवं संत सम्मेलन का आयोजन नवरात्रि के पहले दिन से ही किया जा रहा है।
पूर्व नियत कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को राम जानकी मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार व पूजा अनुष्ठान कर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 देवेंद्रानंद गिरि व सूदूर क्षेत्र से आये पंडितों व महात्माओं द्वारा मूर्ति स्थापना की गई।
मूर्ति स्थापना से पूर्व मठ से गाजे बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने क्षेत्र के पहरावां, हसनगंज, पूरे फेरु सिंह का पुरवा,पहरेमऊ, असर्फाबाद,वसालत नगर आदि गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा मठ परिसर से शुरू होकर भक्ति धुनों के साथ गांव का भ्रमण करती हुई पुनः मंदिर पहुंचकर विश्राम लिया। प्रत्येक गांव में माता के भक्तों ने फूल बरसाकर व प्रसाद वितरण कर शोभा यात्रा का स्वागत किया।
शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालु भजन-कीर्तन की धुनों पर झूमते हुए चल रहे थे। इस दौरान यजमान विजय पाल सिंह, अतुल सिंह,राजू सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, अशोक सिंह,अवध नरेश सिंह, ऋषि सिंह, विजय राज सिंह, अजीत सिंह, संतोष सिंह, रामकिशोर,पुत्तन साहू, शोभनाथ सिंह, शिव प्रसाद सिंह, द्वारिका चौरसिया सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
- अशोक यादव एडवोकेट