क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास कार्यों का लेखाजोखा पेश

14

बैठक में 4 करोड़ रु. की कार्य योजना का लिया गया प्रस्ताव

अयोध्या। बीकापुर विकासखंड पर मंगलवार को आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में 4 करोड़ रुपए की कार्य योजना का प्रस्ताव लिया गया। विकास खंड सभागार में मंगलवार को गहमागहमी के बीच ब्लाक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकासखड सभागार में बैठकआयोजित की गई। संचालन एडीओ आईएसबी बद्रीनाथ पांडे ने किया।

क्षेत्र पंचायत की बैठक में राज्य वित्त योजना से एक करोड़ 45 लाख तथा 15 वा वित्त से एक करोड़ 88 लाख रुपए का लेखा-जोखा खंड विकास अधिकारी रसेश कुमार गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसे सदन के सभी सदस्यों द्वारा अनुमोदित कर दिया गया।

खंड विकास अधिकारी ने शासन द्वारा ब्लॉक के माध्यम से संचालित किए जा रहे प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना, शौचालय निर्माण सहित अन्य विकास कार्य एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रगति के बारे में जानकारी दिया। कई क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों द्वारा कार्य योजना का आवेदन पत्र भी सौंपा गया। ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा ने बताया कि क्षेत्र पंचायत से जो भी कार्य कराए जाते हैं।

जन अपेक्षाओं के अनुरूप तथा गुणवत्ता परक होते हैं। उन्होंने वर्ष 2023– 2024 के लिए लगभग 4 करोड रुपए की कार्ययोजना बनाए जाने का प्रस्ताव लिया। क्षेत्र पंचायत की बैठकों में ग्राम प्रधानों को बैठक भत्ता ना मिलने और कुछ अन्य मामलों का मुद्दा बैठक में गूंजता रहा। जिस पर ब्लॉक प्रमुख द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने का आश्वासन दिया।

क्षेत्र पंचायत की बैठक में जिला पंचायत सदस्य अतुल यादव, सुनील सिंह राजपूत, मोहम्मद मुस्लिम शेख, लवकुश यादव, प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विशाल सिंह, मुकुल आनंद, अजय तिवारी, शशीकांत मिश्रा, अहमद रजा, विजय गौड, मेवा लाल चौहान, लवकुश यादव, मोबीन अहमद, बलवंत सिंह, पंकज सोनी, संतोष गौड़, बजरंग प्रसाद, सुभाष वर्मा, रामजियावन राकेश यादव, संदीप सिंह, राम मिलन यादव, अमर बहादुर चौरसिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य अनूप पांडेय, राहुल दुबे, बद्री प्रसाद शर्मा सहित तमाम जनप्रतिनिधि शामिल रहे।

  • मनोज कुमार तिवारी
Click