महराजगंज रायबरेली , न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी की कहावत कोतवाली पुलिस पर सटीक बैठ रही है। क्षेत्र में हो रही चोरियों का खुलासा करने में नाकाम पुलिस चोरियों का मुकदमा ही नही लिख रही है पुलिस का कहना है कि जब चोरी का मुकदमा दर्ज ही नही होगा तो खुलासा करने की टेंशन नही रहेगी। कोतवाली पुलिस के इस नये फंडे से क्षेत्र में चोरी से पीड़ित लोग दो चार दिन कोतवाली पुलिस के चक्कर काट घर में बैठने को मजबूर हैं।
बताते चलें कि बीती रात अज्ञात चोर दो स्थानों से ई रिक्शा की 4 – 4 बैटरी खोल ले गये। मामले में पीड़ित असनी निवासी प्रमोद कुमार व पूरे सुखई निवासी संगम लाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर चोरी का खुलासा करने की मांग की है। वहीं कोतवाली पुलिस जांच करने के नाम पर पीड़ित को टहलाने में जुटी है। मालूम हो कि बीते 18 जनवरी को खेरवा स्थित सुबेदार मेजर रामफल सिंह स्मारक इण्टर कालेज में अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय की छत पर चढ़कर लगे हुए 6 सोलर पैनलों में से 1 पैनल व एक बैटरी पार कर दिया वहीं दूसरा पैनल भी खोल चुके चोर शायद किसी ग्रामीण आदि के आने से पैनल ले जाने में सफल नही हो सके। मामले में विद्यालय की प्रबन्धक योगिता सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की परन्तु पुलिस आज तक उन्हे जांच के नाम पर टहला रही है। इससे पूर्व हुई कई चोरियों के मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा न लिखा जाना उसकी नाकामी का जीता जागता उदाहरण है। चोरियों का मुकदमा लिखना तो दूर उल्टे पुलिस पीड़ित को ही शंका के दायरे में लाकर पीड़ित को घर बैठने पर मजबूर कर रही है। पुलिस के इस नये फंडे से चोरों में अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है और चोर अपना काम बेखौफ कर रहे हैं। कस्बे के बैंक आफ बड़ौदा के बगल स्थित सर्राफा दुकान से लाखों की चोरी, राजकीय बालिका इण्टर कालेज के सामने स्थित घर में हुई चोरी, प्राथमिक विद्यालय चन्दापुर में हुई चोरी, पूरे तालेबन्द मजरे खैरहना से एक घर से लाखों के जेवर की चोरी, पूरे जमादार मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला में घर से 50 हजार नगदी व जेवरात की चोरी, अजीजगंज गांव में घर का ताला तोड़ बर्तन व अनाज की चोरी व उसी गांव में दो साइकिल की चोरी सहित दर्जन भर चोरियां खुलासे का इंतजार कर रही हैं।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट
क्षेत्र में हो रही चोरियों का खुलासा करने में नाकाम पुलिस
Click